News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

कुमार सानू ने प्रेमानंद महाराज से लिया आशीर्वाद, संत ने बताए पूर्वजन्म के पुण्य कर्मों का फल

कुमार सानू ने प्रेमानंद महाराज से लिया आशीर्वाद, संत ने बताए पूर्वजन्म के पुण्य कर्मों का फल

प्रसिद्ध गायक कुमार सानू ने संत प्रेमानंद से आशीर्वाद लिया, संत ने कहा यह ख्याति पूर्व जन्मों के पुण्य कर्मों का फल है।

आध्यात्मिक आशीर्वाद और संगीत के संगम का एक विशेष दृश्य उस समय देखने को मिला जब प्रसिद्ध फिल्मी गायक कुमार सानू संत प्रेमानंद का आशीर्वाद लेने पहुंचे। संत प्रेमानंद ने कुमार सानू को संबोधित करते हुए कहा कि उन्हें जो ख्याति और सम्मान देश और दुनिया में मिला है वह उनके पूर्व जन्मों के पुण्य कर्मों का फल है। उन्होंने कहा कि इस प्रसिद्धि को और आगे बढ़ाना चाहिए और अपने कार्य को ईश्वर की पूजा मानकर निरंतर आगे बढ़ते रहना चाहिए। संत ने यह भी कहा कि जीवन में नाम जप के माध्यम से व्यक्ति अपने जीवन को सार्थक बना सकता है और आध्यात्मिक ऊंचाइयों को छू सकता है।

सोमवार की सुबह लगभग साढ़े सात बजे कुमार सानू परिक्रमा मार्ग स्थित श्रीराधा केलिकुंज पहुंचे जहां उन्होंने एकांत में संत प्रेमानंद से वार्ता की और आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर संत प्रेमानंद ने कहा कि जो नाम और यश कुमार सानू ने अर्जित किया है वह साधारण नहीं है बल्कि यह पूर्व जन्म के पुण्य का प्रताप है। उन्होंने कहा कि आपकी पहचान देश और विदेश तक फैली हुई है और आपको अपने संगीत साधना को और ऊंचे स्तर तक ले जाना चाहिए। संत ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि प्रसिद्धि मिलने के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहिए बल्कि निरंतर आगे बढ़ते रहना चाहिए।

वार्ता के दौरान संत प्रेमानंद ने जीवन की नश्वरता और श्वास के महत्व पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि जीवन में नाम जप अत्यंत आवश्यक है क्योंकि हमारी हर एक श्वास अमूल्य है। जीवन की अंतिम श्वास के बाद यदि कोई करोड़ों खर्च करके भी कुछ और श्वास पाना चाहे तो वह संभव नहीं है। इसलिए प्रत्येक श्वास का सदुपयोग करते हुए जीवन को आध्यात्मिक दिशा देना चाहिए। संत के इन वचनों को कुमार सानू ने पूरी श्रद्धा और गंभीरता के साथ सुना।

इस अवसर पर कुमार सानू ने संत प्रेमानंद के समक्ष एक गीत भी प्रस्तुत किया। उनका भावपूर्ण गायन सुनकर संत प्रेमानंद भावविभोर हो उठे। वातावरण में आध्यात्मिक शांति और संगीत की मधुरता का अद्भुत संगम देखने को मिला। यह मुलाकात न केवल एक कलाकार के लिए प्रेरणादायक रही बल्कि वहां उपस्थित श्रद्धालुओं के लिए भी आध्यात्मिक ऊर्जा से भर देने वाला क्षण बन गई।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

LATEST NEWS