News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी में वन्यजीव तस्करी का बड़ा खुलासा, 12 मोर और 245 तोते बरामद, चार गिरफ्तार

वाराणसी में वन्यजीव तस्करी का बड़ा खुलासा, 12 मोर और 245 तोते बरामद, चार गिरफ्तार

वाराणसी में वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो और वन विभाग ने संयुक्त कार्रवाई में 12 मोर और 245 तोते की तस्करी का भंडाफोड़ कर चार तस्करों को गिरफ्तार किया।

वाराणसी: उत्तर प्रदेश में वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो और वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में 12 राष्ट्रीय पक्षी मोर और 245 प्रतिबंधित तोते की तस्करी का खुलासा हुआ है। इस कार्रवाई में चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है और उनसे पूछताछ जारी है। बरामद पक्षियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है।

एसटीएफ ने वाराणसी में एक विशेष ऑपरेशन के तहत चार तस्करों को गिरफ्तार किया, जो राष्ट्रीय राजमार्ग पर रखौना चौराहे के पास एक वाहन में पक्षियों को ले जा रहे थे। गिरफ्तार तस्करों में मो. वसीम उर्फ अरमान (आसनसोल, पश्चिम बंगाल), मो. आयूब (वर्धमान, पश्चिम बंगाल), नितेश दिवाकर (कौशाम्बी) और अमन कुमार (गोविंदपुर, प्रयागराज) शामिल हैं। यह कार्रवाई रात लगभग 9:55 बजे हुई।

एसटीएफ को लंबे समय से अवैध वन्य जीव तस्करी की सूचना मिल रही थी। इस पर निरीक्षक प्रमोद कुमार वर्मा के नेतृत्व में एसटीएफ की टीम ने वन विभाग और वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो के सहयोग से गश्त और कार्रवाई को अंजाम दिया। जांच में पता चला कि वसीम ने नितेश की इनोवा गाड़ी किराए पर ली थी और मोर को कौशाम्बी निवासी पंकज से 500 रुपये में तथा तोते को 100 से 200 रुपये में खरीदा था। इन पक्षियों को आसनसोल, पश्चिम बंगाल ले जाकर व्यापारियों को बेचा जाना था, जहां तोते 400 से 500 रुपये और मोर 2500 से 3000 रुपये में बिकते हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम और भारतीय वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। वन विभाग ने बताया कि यह कार्रवाई वन्य जीवों की सुरक्षा और अवैध तस्करी पर सख्त कार्रवाई के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। अधिकारियों का कहना है कि ऐसी तस्करी को रोकने के लिए नियमित निगरानी और चेतावनी अभियान जारी रहेंगे।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS