News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: हरहुआ क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक, प्रशासन निष्क्रिय

वाराणसी: हरहुआ क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक, प्रशासन निष्क्रिय

वाराणसी के हरहुआ में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ा, प्रतिदिन औसतन 35 लोग एंटी-रेबीज इंजेक्शन लगवा रहे हैं, प्रशासन निष्क्रिय।

वाराणसी के हरहुआ क्षेत्र में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। हरहुआ बाजार, दासेपुर, काजीसराय, बैजलपट्टी, हरहुआ चौराहा, वाजिदपुर, भेलखा, भटौली, करोमा और दुनियापुर जैसे आसपास के गांवों की गलियों में इन दिनों कुत्तों के झुंड खुलेआम घूमते नजर आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के स्पष्ट निर्देशों के बावजूद स्थानीय प्रशासन अब तक न तो इन कुत्तों की नसबंदी करा पाया है और न ही उन्हें आश्रय केंद्रों में भेजने की कोई ठोस पहल हुई है।

ग्रामीणों के अनुसार पिछले कुछ महीनों में कुत्तों के हमलों की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। हर दिन औसतन 35 लोग हरहुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर कुत्तों, बिल्लियों या बंदरों के काटने के बाद एंटी-रेबीज इंजेक्शन लगवा रहे हैं। हाल ही में बुधवार सुबह कोईराजपुर गांव के पास सड़क के बीचोंबीच आधा दर्जन से अधिक कुत्ते घूमते देखे गए, जिससे लोगों में दहशत फैल गई और कई राहगीर रास्ता बदलने पर मजबूर हो गए।

स्थानीय निवासी नागेंद्र विश्वकर्मा, मनीष श्रीवास्तव, संतोष गुप्ता, फिरोज शाह, मेराज अहमद और मुन्ना जायसवाल का कहना है कि इलाके में कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है। कई ग्रामीणों को संदेह है कि कहीं अन्य क्षेत्रों से कुत्तों को पकड़कर इन इलाकों में तो नहीं छोड़ा जा रहा है। कुछ दिनों पहले बाजार में एक व्यक्ति अपने पालतू कुत्ते को टहला रहा था, तभी आधा दर्जन आवारा कुत्तों ने उस पर हमला करने की कोशिश की, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासनिक लापरवाही के कारण आम लोगों की सुरक्षा खतरे में पड़ गई है। उनका कहना है कि यदि जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि वे जल्द ही सामूहिक रूप से आंदोलन करेंगे यदि प्रशासन ने नसबंदी अभियान शुरू कर कुत्तों को सुरक्षित स्थानों पर नहीं भेजा। उन्होंने यह भी मांग की है कि स्थानीय निकाय नियमित निगरानी करे और राहगीरों, विशेषकर बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करे।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS