आईआईटी बीएचयू की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में शुक्रवार को फास्टट्रैक कोर्ट प्रथम कुलदीप सिंह की अदालत में सुनवाई हुई। इस दौरान पीड़िता से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बचाव पक्ष की ओर से जिरह की गई। सुनवाई के दौरान पीड़िता ने कोर्ट के समक्ष अपनी व्यस्तता का हवाला देते हुए आगामी तिथि में परिवर्तन की गुहार लगाई। पीड़िता ने बताया कि वह 22 दिसंबर तक मद्रास में आयोजित इंटर आईआईटी स्पोर्ट्स मीट में भाग लेने के कारण व्यस्त रहेगी, इसलिए इसके बाद की कोई तिथि तय की जाए। कोर्ट ने पीड़िता की मांग को स्वीकार करते हुए अगली सुनवाई की तिथि 23 दिसंबर निर्धारित कर दी। इससे पहले इस मामले में विवेचक सहजानंद श्रीवास्तव का बयान भी दर्ज किया जा चुका है, जबकि अभियोजन की ओर से एडीजीसी मनोज गुप्ता ने कोर्ट में अपना पक्ष रखा।
यह मामला बीएचयू परिसर में दो नवंबर 2023 की रात का है, जब आईआईटी की एक छात्रा के साथ बाइक सवार तीन आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। घटना के बाद पीड़िता ने लंका थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। विवेचना के दौरान कुणाल पांडेय, आनंद चौहान उर्फ अभिषेक और सक्षम पटेल के नाम सामने आए, जिसके बाद तीनों को आरोपी बनाया गया। पीड़िता के बयान पहले ही दर्ज हो चुके हैं, लेकिन बचाव पक्ष की ओर से जिरह को लेकर कानूनी प्रक्रिया में देरी होती रही है। हाईकोर्ट में आरोपी की ओर से याचिका दाखिल कर पीड़िता को कोर्ट में उपस्थित कराने की मांग की गई थी, जबकि पहले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जिरह का आदेश दिया गया था। इसी कारण कुछ समय तक जिरह की प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ सकी।
पिछली सुनवाई में कोर्ट ने विवेचक को गवाही के लिए तलब किया था, लेकिन आरोपी की ओर से प्रार्थना पत्र देकर कहा गया कि पीड़िता से जिरह शेष है और इसके बिना न्याय की प्रक्रिया पूरी नहीं मानी जा सकती। बचाव पक्ष ने यह भी स्पष्ट किया कि वह पीड़िता से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जिरह के लिए तैयार है। इस पर कोर्ट ने विवेचक से जिरह स्थगित करते हुए पीड़िता से पहले जिरह कराने की अनुमति दी। शुक्रवार को इसी आदेश के तहत पीड़िता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अदालत में उपस्थित हुई और बचाव पक्ष ने उससे जिरह की। कोर्ट अब 23 दिसंबर को मामले की अगली सुनवाई करेगा।
आईआईटी बीएचयू सामूहिक दुष्कर्म केस में पीड़िता की जिरह पूरी, अगली सुनवाई 23 दिसंबर को तय

आईआईटी बीएचयू सामूहिक दुष्कर्म मामले में पीड़िता की बचाव पक्ष से जिरह हुई, पीड़िता के अनुरोध पर अगली सुनवाई 23 दिसंबर को होगी।
Category: uttar pradesh varanasi crime
LATEST NEWS
-
महिलाओं ने शराबबंदी की मांग को लेकर किया प्रदर्शन, घरेलू हिंसा पर जताई चिंता
उत्तर प्रदेश में शराब बंदी की मांग पर लोक समिति महिला समूह ने बेनीपुर में प्रदर्शन किया, महिलाओं ने शराब से बढ़ती घरेलू हिंसा पर चिंता जताई।
BY : Palak Yadav | 13 Dec 2025, 02:20 PM
-
आईआईटी बीएचयू सामूहिक दुष्कर्म केस में पीड़िता की जिरह पूरी, अगली सुनवाई 23 दिसंबर को तय
आईआईटी बीएचयू सामूहिक दुष्कर्म मामले में पीड़िता की बचाव पक्ष से जिरह हुई, पीड़िता के अनुरोध पर अगली सुनवाई 23 दिसंबर को होगी।
BY : Palak Yadav | 13 Dec 2025, 02:10 PM
-
अलीनगर में हाईवे किनारे मिला झारखंड के व्यक्ति का लटका हुआ शव, पुलिस जांच में जुटी
अलीनगर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे किनारे एक क्षतिग्रस्त संकेतक से लटका 55 वर्षीय कारु भारती का शव मिला, पुलिस ने जांच शुरू की है।
BY : Palak Yadav | 13 Dec 2025, 02:01 PM
-
12वीं की छात्रा साइबर उत्पीड़न का शिकार, इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक टिप्पणियां
वाराणसी में 12वीं की छात्रा साइबर उत्पीड़न का शिकार हुई, इंस्टाग्राम पर आपत्तिजनक टिप्पणियों से परिवार परेशान, FIR दर्ज न होने से मामला अटका था।
BY : Palak Yadav | 13 Dec 2025, 01:49 PM
-
बलिया: जिलाधिकारी ने विरासत मामलों की समीक्षा कर अधिकारियों को दी कड़ी चेतावनी
बलिया जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने लंबित विरासत मामलों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
BY : Palak Yadav | 13 Dec 2025, 01:31 PM
