News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

अलीनगर में हाईवे किनारे मिला झारखंड के व्यक्ति का लटका हुआ शव, पुलिस जांच में जुटी

अलीनगर में हाईवे किनारे मिला झारखंड के व्यक्ति का लटका हुआ शव, पुलिस जांच में जुटी

अलीनगर थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे किनारे एक क्षतिग्रस्त संकेतक से लटका 55 वर्षीय कारु भारती का शव मिला, पुलिस ने जांच शुरू की है।

अलीनगर थाना क्षेत्र के बिलारीडीह गांव के पास शनिवार की अलसुबह उस समय सनसनी फैल गई जब नेशनल हाईवे किनारे लगे एक क्षतिग्रस्त संकेतक की ग्रिल से फांसी के फंदे पर लटकता एक अधेड़ का शव देखा गया। सुबह टहलने निकले ग्रामीणों की नजर जब हाईवे किनारे लटकते शव पर पड़ी तो पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलते ही अलीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मृतक की पहचान झारखंड राज्य के चतरा जिले के जोगियारा गांव निवासी 55 वर्षीय कारु भारती के रूप में हुई। पुलिस के अनुसार मृतक के पास से मिले आधार कार्ड के आधार पर उसकी पहचान की गई। जांच में यह भी सामने आया कि कारु भारती कुछ दिन पहले ही रोजगार की तलाश में अपने गांव से बाहर निकले थे। किन परिस्थितियों में वह अलीनगर क्षेत्र तक पहुंचे और यहां यह घटना हुई इसे लेकर पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है। शव मिलने की सूचना के बाद पुलिस ने संबंधित थाना क्षेत्र से संपर्क कर मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दी।

घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और वे झारखंड से अलीनगर के लिए रवाना हो गए। स्थानीय लोगों के अनुसार हाईवे किनारे इस तरह शव मिलने से क्षेत्र में भय और चिंता का माहौल है। पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर आसपास के लोगों से पूछताछ भी की ताकि घटना से जुड़ी कोई अहम जानकारी मिल सके।

इस मामले में अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की पुष्टि की जा सकेगी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और सभी तथ्यों को खंगाला जा रहा है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS