News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

प्रयागराज माघ मेले में श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधा, 11 जोड़ी ट्रेनें रुकेंगी

प्रयागराज माघ मेले में श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधा, 11 जोड़ी ट्रेनें रुकेंगी

माघ मेला में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने अहम निर्णय लिया है, 11 जोड़ी मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों को मिलेगा आंशिक ठहराव।

प्रयागराज माघ मेला में आने वाले आस्थावानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेल प्रशासन ने अहम निर्णय लिया है। मेला क्षेत्र में यात्रियों की बढ़ती भीड़ और आवागमन को सुगम बनाने के उद्देश्य से कुल 11 जोड़ी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों को झूंसी और प्रयागराज रामबाग स्टेशनों पर आंशिक ठहराव दिया जाएगा। यह व्यवस्था जनवरी और फरवरी माह में विभिन्न तिथियों पर लागू रहेगी, जिससे स्नान पर्व और अन्य धार्मिक आयोजनों में शामिल होने आने वाले श्रद्धालुओं को सीधी सुविधा मिल सके।

पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि बलिया से नई दिल्ली जाने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस 13 और 14 जनवरी को जबकि नई दिल्ली से बलिया जाने वाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस 12 13 19 और 20 जनवरी को झूंसी और प्रयागराज रामबाग स्टेशन पर रुकेगी। इसी तरह अप और डाउन दिशा की भिरगू एक्सप्रेस स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस लिच्छवी एक्सप्रेस और लोकमान्य तिलक टर्मिनस से जयनगर जाने वाली पवन एक्सप्रेस को भी जनवरी और फरवरी के दौरान अलग अलग तिथियों पर मेला क्षेत्र में ठहराव दिया जाएगा।

इसके अलावा पुणे से दरभंगा जाने वाली एक्सप्रेस 15 और 22 जनवरी को जबकि दरभंगा से पुणे जाने वाली एक्सप्रेस 2 16 23 30 जनवरी और 13 फरवरी को प्रयागराज मेला क्षेत्र में रुकेगी। गोरखपुर से अनवरगंज और अनवरगंज से गोरखपुर जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों को भी जनवरी और फरवरी माह की विभिन्न तिथियों पर झूंसी और प्रयागराज रामबाग में रोका जाएगा। इसी क्रम में बनारस से वेरावल और बनारस से उधना जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों को 14 और 21 जनवरी को ठहराव मिलेगा।

रेल प्रशासन के अनुसार विभूति एक्सप्रेस को भी मेला अवधि के दौरान विभिन्न तिथियों पर रोका जाएगा। इसके साथ ही पुणे से गोरखपुर जाने वाली एक्सप्रेस 2 16 23 30 जनवरी और 13 फरवरी को तथा गोरखपुर से पुणे जाने वाली एक्सप्रेस 3 17 24 31 जनवरी और 14 फरवरी को प्रयागराज मेला क्षेत्र में ठहराव लेगी। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस व्यवस्था से माघ मेला में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को यात्रा में राहत मिलेगी और स्टेशन तथा मेला क्षेत्र में भीड़ प्रबंधन बेहतर तरीके से किया जा सकेगा।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

LATEST NEWS