News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

काशी के पर्यटक अब आकाशवाणी से सुनेंगे शहर का धर्म और इतिहास

काशी के पर्यटक अब आकाशवाणी से सुनेंगे शहर का धर्म और इतिहास

योगी सरकार की पहल पर काशी में पर्यटकों को शहर के धर्म, अध्यात्म, संस्कृति और ऐतिहासिक महत्व की जानकारी आकाशवाणी से मिलेगी।

काशी आने वाले लाखों पर्यटकों को अब शहर के धर्म, अध्यात्म, संस्कृति और ऐतिहासिक महत्व से जुड़ी जानकारियाँ आकाशवाणी के माध्यम से सुनने का एक नया माध्यम मिलने जा रहा है। योगी सरकार की इस योजना के तहत काल भैरव मंदिर चौराहा से मैदागिन चौराहा और श्री काशी विश्वनाथ मंदिर से होते हुए गोदौलिया चौराहा से दशाश्वमेध घाट तक एक विशेष ऑडियो सिस्टम स्थापित किया जाएगा। इस पहल का उद्देश्य यह है कि काशी की प्राचीन पवित्रता और उसकी सांस्कृतिक विरासत आधुनिक तकनीक के माध्यम से सीधे पर्यटकों और श्रद्धालुओं तक पहुंच सके।

इस प्रणाली के माध्यम से मंदिर मार्ग पर लगातार धार्मिक ध्वनियाँ, मंत्रोच्चारण और काशी से जुड़ी जानकारी प्रसारित की जाएंगी। काल भैरव मंदिर के मार्ग पर ओम और ओम नमः शिवाय की ध्वनियाँ पहले से ही गूंजने लगी हैं। अधिकारियों का कहना है कि यह पहल न केवल पर्यटकों को एक अद्भुत आध्यात्मिक वातावरण महसूस कराएगी, बल्कि यह काशी की पहचान को और भी प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत करेगी। ध्वनि प्रणाली के तहत मंत्रोच्चार अब एक निश्चित समय सीमा में प्रसारित होंगे, जिससे श्रद्धालु सुबह से रात तक आध्यात्मिक माहौल का अनुभव कर सकेंगे।

काशी में उत्तरवाहिनी गंगा के किनारे विराजमान द्वादश ज्योतिर्लिंगों में प्रमुख श्री काशी विश्वनाथ मंदिर और उससे जुड़ी कथाएं इस परियोजना के केंद्र में हैं। शहर के हर कोने में मौजूद पौराणिक महत्व को अब ऑडियो प्रणाली के माध्यम से जीवंत किया जाएगा। वाराणसी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष पूर्ण बोरा ने बताया कि सरकार द्वारा तैयार एक्शन प्लान फॉर काशी एंड सारनाथ के तहत शहर के 18 चिन्हित स्थानों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। इसी योजना के अंतर्गत काल भैरव मंदिर चौराहा से मैदागिन तक, फिर काशी विश्वनाथ मंदिर के गेट नंबर 4 से होकर गोदौलिया और दशाश्वमेध घाट तक इस ऑडियो सिस्टम को स्थापित किया जा रहा है।

सुबह छह बजे से रात नौ बजे तक ओम और नमः शिवाय के मंत्र, धार्मिक ध्वनियाँ और काशी की महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रसारित की जाएंगी। वीडीए के अपर सचिव डॉ गुडाकेश शर्मा ने बताया कि काल भैरव चौराहे से मंदिर जाने के मार्ग पर ऑडियो सिस्टम स्थापित हो चुका है। इसमें तीन बार ओम और उसके बाद एक बार ओम नमः शिवाय की ध्वनि बजती है। उनका कहना है कि यह व्यवस्था श्रद्धालुओं को शहर की धार्मिक और सांस्कृतिक महत्ता समझने में मदद करेगी और उन्हें काशी के आध्यात्मिक वातावरण से और अधिक जोड़ पाएगी। साथ ही यह पहल क्षेत्र में एक विशिष्ट धार्मिक माहौल तैयार करेगी जो काशी की सदियों पुरानी परंपराओं को जीवित रखेगी।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS