खागा: नौबस्ता बाईपास चौराहे पर PWD भूमि से अतिक्रमण हटाया, 5 पक्के मकान-दुकानें ध्वस्त

2 Min Read
पुलिस-राजस्व टीम की मौजूदगी में नौबस्ता बाईपास चौराहे पर PWD भूमि से अवैध निर्माण हटाए गए।

खागा नगर के नौबस्ता बाईपास चौराहे पर गुरुवार को लोक निर्माण विभाग की भूमि पर बने अवैध निर्माणों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई। पुलिस और राजस्व टीम की मौजूदगी में विभागीय अधिकारियों ने बुलडोजर चलवाकर पांच पक्के मकान और दुकानें ढहा दीं। यह कार्रवाई स्थानीय न्यायालय और उच्च न्यायालय के आदेशों के अनुपालन में की गई।

जानकारी के अनुसार, नौबस्ता बाईपास चौराहे पर नौबस्ता मार्ग की दाहिनी पट्टी पर लंबे समय से लोक निर्माण विभाग की जमीन पर दुकानों और मकानों का अवैध निर्माण कर लिया गया था। विभाग ने जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए वर्षों तक प्रयास किए, जिसके बाद स्थानीय न्यायालय से बेदखली का आदेश मिला। बाद में मामले में उच्च न्यायालय का भी निर्देश आया।

कार्रवाई के दौरान मुहल्ले में कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल रहा। कई भवन स्वामियों ने खुद ही अपने निर्माण हटाने शुरू कर दिए। वहीं, दो भवन स्वामियों को न्यायालय से मिले स्थगन आदेश के कारण राहत मिली और उनके पक्के निर्माण नहीं गिराए गए।

गुरुवार दोपहर करीब एक बजे अवर अभियंता विनय शर्मा, सहायक अभियंता, नायब तहसीलदार अरविंद कुमार, कोतवाली प्रभारी रमेश पटेल, पुलिस और राजस्व कर्मियों की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची। टीम ने दो बुलडोजरों की मदद से अवैध कब्जों को हटाया।

अधिकारियों का कहना है कि न्यायालय के आदेश के तहत लोक निर्माण विभाग की भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया है और आगे भी सरकारी जमीन पर अतिक्रमण के मामलों में सख्ती जारी रहेगी।