वाराणसी: काशी एक बार फिर बड़े निवेश और औद्योगिक संभावनाओं का केंद्र बनने जा रही है। नवंबर में मध्य प्रदेश सरकार वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में इन्वेस्टर्स मीट आयोजित करेगी। इस आयोजन को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं और इसका उद्देश्य उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बीच औद्योगिक सहयोग को मजबूत करना है।
इस कार्यक्रम को लेकर हाल ही में रामनगर इंडिस्ट्रियल एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल मध्य प्रदेश के रीवा में मुख्यमंत्री मोहन यादव से मिला। मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने उद्यमियों के साथ अलग-अलग वार्ता की और उनसे निवेश से जुड़ी योजनाओं और जरूरतों की जानकारी ली। उन्होंने उद्यमियों को भरोसा दिलाया कि सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी और यदि किसी अतिरिक्त सहायता की आवश्यकता होगी तो जिला कलेक्टर, औद्योगिक विकास आयुक्त और मुख्यमंत्री कार्यालय से सीधा संपर्क किया जा सकेगा।
प्रतिनिधिमंडल ने रीवा संभाग में हनुमाना के पास स्थित औद्योगिक क्षेत्र का भी दौरा किया। इस दौरान मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास निदेशक यूके तिवारी और उनकी टीम मौजूद रही। मुख्यमंत्री ने निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए उपलब्ध संसाधनों और योजनाओं का विस्तार से ब्योरा दिया और यह भी स्पष्ट किया कि काशी में होने वाला यह कार्यक्रम उद्यमियों के लिए नए अवसरों का द्वार खोलेगा।
रामनगर इंडिस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष डीएस मिश्रा, महामंत्री राकेश जायसवाल, उपाध्यक्ष सुरेश पटेल, उपाध्यक्ष अरविंद अग्रवाल, उपाध्यक्ष संजय गुप्ता, उद्यमी प्रमोद चौरसिया, अंजनी अग्रवाल और पियूष अग्रवाल शामिल रहे। प्रतिनिधिमंडल ने वार्ता के दौरान दोनों राज्यों के बीच औद्योगिक संबंधों को मजबूत बनाने और निवेशकों के लिए बेहतर माहौल तैयार करने पर जोर दिया।
वाराणसी में रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर पहले भी कई बड़े अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय आयोजनों का केंद्र रहा है। अब इसमें इन्वेस्टर्स मीट का आयोजन काशी की औद्योगिक और व्यापारिक छवि को और मजबूत करेगा। कार्यक्रम से यह उम्मीद की जा रही है कि दोनों राज्यों के उद्यमियों को एक साझा मंच मिलेगा जहां वे निवेश की संभावनाओं पर विचार-विमर्श कर सकेंगे और नई परियोजनाओं की दिशा तय कर पाएंगे।
वाराणसी में मध्य प्रदेश सरकार आयोजित करेगी इन्वेस्टर्स मीट, औद्योगिक सहयोग होगा मजबूत

नवंबर में मध्य प्रदेश सरकार वाराणसी में इन्वेस्टर्स मीट आयोजित कर यूपी-एमपी के औद्योगिक सहयोग को मजबूत करेगी।
Category: uttar pradesh varanasi business
LATEST NEWS
-
सोनभद्र: मुक्खाफाल पिकनिक स्थल पर दर्दनाक हादसा, नदी में बहे दो युवक लापता
सोनभद्र के मुक्खाफाल में पिकनिक मनाने गए चार युवक नदी में बहे, दो बाहर निकले जबकि राहुल और इंद्रजीत लापता, पुलिस तलाश में जुटी है।
BY : Shriti Chatterjee | 22 Sep 2025, 01:37 PM
-
वाराणसी: पुलिस-वकीलों के बीच सुलझा विवाद, कचहरी में लौटा सामान्य माहौल, वकील काम पर लौटे
वाराणसी में पुलिस और वकीलों के बीच चला आ रहा विवाद सुलझ गया है, प्रशासन ने वकीलों की पांच सूत्रीय मांगों पर सहमति जताई, जिससे कचहरी में सामान्य माहौल लौट आया।
BY : Garima Mishra | 22 Sep 2025, 01:39 PM
-
बेंगलुरु-वाराणसी फ्लाइट में यात्री ने की हवा में कॉकपिट खोलने की कोशिश, अपहरण की आशंका से मचा हड़कंप
बेंगलुरु से वाराणसी आ रही फ्लाइट में एक यात्री ने हवा में कॉकपिट का दरवाजा खोलने की कोशिश की, सीआईएसएफ कर रही पूछताछ।
BY : Shriti Chatterjee | 22 Sep 2025, 01:26 PM
-
वाराणसी: बड़ागांव के कुड़ी गांव में बिजली के तार चोरी, विभाग पर लापरवाही का आरोप
वाराणसी के कुड़ी गांव में गिरे बिजली खंभों से अज्ञात चोरों ने तार चुराए, ग्रामीणों ने बिजली विभाग की लापरवाही पर सवाल खड़े किए हैं।
BY : Shriti Chatterjee | 22 Sep 2025, 01:19 PM
-
चंदौली: व्यापारी की हत्या के बाद सड़क पर कोहराम, परिजनों ने इंसाफ के लिए किया प्रदर्शन
चंदौली के नियामताबाद में व्यापारी आशु विश्वकर्मा का खून से लथपथ शव मिला, हत्या की आशंका पर परिजनों ने सड़क जाम कर इंसाफ मांगा।
BY : Garima Mishra | 22 Sep 2025, 01:16 PM