News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

मेरठ: प्रेमिका की मंगनी से आहत युवक ने की आत्महत्या, परिवार ने लगाए हत्या के आरोप

मेरठ: प्रेमिका की मंगनी से आहत युवक ने की आत्महत्या, परिवार ने लगाए हत्या के आरोप

मेरठ के मानपुर गांव में प्रेमिका की मंगनी से आहत युवक ने फांसी लगाकर जान दी, परिवार ने हत्या की आशंका जताई।

मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र के मानपुर गांव में एक 22 वर्षीय युवक की फांसी लगाकर मौत का मामला सामने आया है। युवक अपनी प्रेमिका की मंगनी तय होने से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। घटना से पहले वह प्रेमिका से मिलने उसके घर भी गया था। युवक के परिवार ने प्रेमिका के स्वजनों पर हत्या का गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच जारी है।

मृतक की पहचान मानपुर निवासी आकाश के रूप में हुई है। मंगलवार सुबह करीब साढ़े दस बजे गांव के बाहरी छोर पर स्थित राकेश के घेर में एक पेड़ पर उसका शव फंदे से लटका मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिवार को दी। पिता बिजेंद्र अन्य स्वजनों के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पेड़ से उतारकर एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस भी गांव पहुंच गई और आवश्यक कार्रवाई की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण फांसी लगना बताया गया है।

पुलिस के अनुसार आकाश का पिछले तीन वर्षों से गांव की ही एक युवती से प्रेम संबंध था। युवती का परिवार इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं था और हाल ही में उसका रिश्ता कहीं और तय कर दिया गया था। दो दिन पहले युवती की मंगनी की रस्म भी पूरी हुई थी। बताया गया कि मंगनी तय होने के बाद आकाश ने दो बार घर में फांसी लगाने का प्रयास किया था लेकिन दोनों बार परिवार के लोगों ने समय रहते उसे बचा लिया था।

मंगलवार सुबह युवती के परिवार के लोग खेतों पर चले गए थे। इसी दौरान आकाश उसके घर पहुंचा और उसे अपने साथ ले जाने की जिद करने लगा। युवती ने इससे इनकार कर दिया। इसके बाद आकाश ने जान देने की धमकी दी और वहां से चला गया। कुछ समय बाद उसने गांव के बाहरी इलाके में राकेश के घेर में पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

आकाश के परिवार का आरोप है कि युवक की हत्या कर शव को पेड़ पर लटका दिया गया है। इस संबंध में युवती के परिवार के आठ लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई है। वहीं एसएसपी डा विपिन ताडा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि प्रेमिका की मंगनी के बाद युवक ने आत्महत्या की है और इससे पहले भी वह ऐसा प्रयास कर चुका था। पुलिस को मिली तहरीर की जांच की जा रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की पड़ताल की जा रही है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS