मेरठ के भावनपुर थाना क्षेत्र के मानपुर गांव में एक 22 वर्षीय युवक की फांसी लगाकर मौत का मामला सामने आया है। युवक अपनी प्रेमिका की मंगनी तय होने से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था। घटना से पहले वह प्रेमिका से मिलने उसके घर भी गया था। युवक के परिवार ने प्रेमिका के स्वजनों पर हत्या का गंभीर आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच जारी है।
मृतक की पहचान मानपुर निवासी आकाश के रूप में हुई है। मंगलवार सुबह करीब साढ़े दस बजे गांव के बाहरी छोर पर स्थित राकेश के घेर में एक पेड़ पर उसका शव फंदे से लटका मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिवार को दी। पिता बिजेंद्र अन्य स्वजनों के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पेड़ से उतारकर एक निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस भी गांव पहुंच गई और आवश्यक कार्रवाई की। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण फांसी लगना बताया गया है।
पुलिस के अनुसार आकाश का पिछले तीन वर्षों से गांव की ही एक युवती से प्रेम संबंध था। युवती का परिवार इस रिश्ते के लिए तैयार नहीं था और हाल ही में उसका रिश्ता कहीं और तय कर दिया गया था। दो दिन पहले युवती की मंगनी की रस्म भी पूरी हुई थी। बताया गया कि मंगनी तय होने के बाद आकाश ने दो बार घर में फांसी लगाने का प्रयास किया था लेकिन दोनों बार परिवार के लोगों ने समय रहते उसे बचा लिया था।
मंगलवार सुबह युवती के परिवार के लोग खेतों पर चले गए थे। इसी दौरान आकाश उसके घर पहुंचा और उसे अपने साथ ले जाने की जिद करने लगा। युवती ने इससे इनकार कर दिया। इसके बाद आकाश ने जान देने की धमकी दी और वहां से चला गया। कुछ समय बाद उसने गांव के बाहरी इलाके में राकेश के घेर में पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
आकाश के परिवार का आरोप है कि युवक की हत्या कर शव को पेड़ पर लटका दिया गया है। इस संबंध में युवती के परिवार के आठ लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई है। वहीं एसएसपी डा विपिन ताडा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि प्रेमिका की मंगनी के बाद युवक ने आत्महत्या की है और इससे पहले भी वह ऐसा प्रयास कर चुका था। पुलिस को मिली तहरीर की जांच की जा रही है और सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की पड़ताल की जा रही है।
मेरठ: प्रेमिका की मंगनी से आहत युवक ने की आत्महत्या, परिवार ने लगाए हत्या के आरोप

मेरठ के मानपुर गांव में प्रेमिका की मंगनी से आहत युवक ने फांसी लगाकर जान दी, परिवार ने हत्या की आशंका जताई।
Category: uttar pradesh meerut breaking news
LATEST NEWS
-
ISRO का बाहुबली LVM3 रॉकेट अमेरिकी ब्लूबर्ड सैटेलाइट को अंतरिक्ष में पहुंचाकर रचा नया इतिहास
इसरो ने LVM3 से अमेरिकी ब्लूबर्ड सैटेलाइट को सफलतापूर्वक लॉन्च कर भारत की तकनीकी क्षमता का प्रदर्शन किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Dec 2025, 09:41 PM
-
लखनऊ विधान परिषद में लोकतंत्र की हत्या पर पक्ष और विपक्ष में तीखा टकराव, माफी के बाद सत्र समाप्त
यूपी विधान परिषद में विपक्ष और सरकार के बीच तीखी बहस, 'लोकतंत्र की हत्या' के आरोप पर माफी से सत्र खत्म हुआ।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Dec 2025, 09:05 PM
-
वाराणसी: नगर आयुक्त ने कड़ाके की ठंड में बेजुबानों की ली सुध, लापरवाही पर दी चेतावनी
वाराणसी नगर आयुक्त ने कड़ाके की ठंड में बेजुबानों के लिए एबीसी सेंटर व काजी हाउस का निरीक्षण कर लापरवाही पर सख्त चेतावनी दी।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Dec 2025, 09:02 PM
-
ड्रग्स की काली कमाई से होटल और रियल एस्टेट में खड़ा किया करोड़ों का एंपायर, ईडी के शिकंजे में मास्टरमाइंड
प्रवर्तन निदेशालय ने वाराणसी और रांची में सक्रिय कफ सिरप तस्करी सिंडिकेट का खुलासा किया, जिसने करोड़ों की काली कमाई से रियल एस्टेट और पर्यटन में निवेश किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Dec 2025, 08:18 PM
-
चंदौली: बमबाजी से दहले किन्नर समाज ने बुलडोजर कार्रवाई को लेकर किया चक्का जाम
चंदौली के चहनिया चौराहे पर किन्नर समाज ने बमबाजी के विरोध में और आरोपियों पर बुलडोजर कार्रवाई की मांग को लेकर चक्का जाम किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 24 Dec 2025, 08:11 PM
