प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद का रिश्तेदार बताकर व्यापारी के बेटे को धमकी मामला दर्ज
प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद का रिश्तेदार बताकर एक व्यापारी के बेटे को जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। पीड़ित व्यापारी प्रेम नारायण केसरवानी की पत्नी किरन देवी ने धूमनगंज थाने में लखनऊ निवासी अब्दुल बदूद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि आरोपी ने निर्माण कार्य का ठेका लेने के बाद मोटी रकम वसूल ली लेकिन काम नहीं किया और बाद में धमकी देने लगा।
पीड़िता किरन देवी हरवारा धूमनगंज की निवासी हैं। उनके अनुसार उन्होंने वेयरहाउस की बुनियाद ब्रिक वर्क और अन्य सिविल कार्यों के लिए स्टार स्टील इंजीनियरिंग वर्क्स के मालिक अब्दुल बदूद से संपर्क किया था। आरोपी लखनऊ के शहीद पथ साउथ सिटी बरेली रोड क्षेत्र का निवासी बताया गया है। बातचीत के बाद कुल 26 लाख रुपये में सौदा तय हुआ था। आरोप है कि अब्दुल बदूद ने काम शुरू करने के नाम पर 15 लाख रुपये ले लिए लेकिन तय समय बीत जाने के बावजूद निर्माण कार्य शुरू नहीं किया।
किरन देवी का कहना है कि जब उन्होंने और उनके परिवार के लोगों ने आरोपी को फोन कर संपर्क करने की कोशिश की तो वह कॉल रिसीव नहीं करता था। इसी बीच एक दिन उनके बेटे वंश केसरवानी ने आरोपी को फोन किया तो उसने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली गलौज शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी दी। आरोप है कि आरोपी ने खुद को माफिया अतीक अहमद का रिश्तेदार बताते हुए कहा कि अगर बात करनी है तो पहले बकाया 11 लाख रुपये और भेजो।
पीड़िता के अनुसार आरोपी ने धमकी देते हुए कहा कि यदि पैसे नहीं भेजे गए तो पूरे परिवार को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। इस घटना के बाद से पूरा परिवार भय के माहौल में जी रहा है। मामले की गंभीरता को देखते हुए धूमनगंज पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी की भूमिका और उसके दावों की गहनता से जांच की जा रही है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि उसने पहले भी इसी तरह के मामलों को अंजाम दिया है या नहीं। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।
