इटावा में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो रामगोपाल यादव ने एसआईआर प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठाए और केंद्र सरकार की नीयत पर गहरी आपत्ति दर्ज की। बुधवार को जिला पंचायत सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली में सत्ता में बैठे लोगों की नीयत ठीक नहीं है। उनके अनुसार एसआईआर का सहारा लेकर ऐसे निर्णय लिए जा रहे हैं जो लोकतांत्रिक व्यवस्था और मतदाता अधिकारों पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकते हैं।
रामगोपाल यादव ने कहा कि 1952 से अब तक हर चुनाव से पहले मतदाता सूची का पुनरीक्षण होता रहा है, लेकिन कभी एसआईआर की जरूरत महसूस नहीं हुई। ऐसे में अचानक इस प्रक्रिया को लागू करना कई सवाल खड़े करता है। उन्होंने बिहार का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां भी एसआईआर कराया गया था, लेकिन एक भी घुसपैठिया नहीं मिला। इसके बावजूद सत्ता पक्ष अब भी इसी मुद्दे को हवा देकर राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश कर रहा है।
उन्होंने आशंका जताई कि एसआईआर के बाद बड़ी संख्या में ऐसे लोग होंगे जिनके मतदाता पहचान पत्र नहीं बन पाएंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि ऐसे लोगों को धार्मिक आधार पर बांटकर गलत देश का नागरिक बताया जा सकता है। आरोप लगाते हुए कहा कि अगर कोई हिंदू होगा तो उसे नेपाल का, और यदि मुसलमान होगा तो उसे बंगलादेश या पाकिस्तान का बताया जा सकता है। इससे मतदाता सूची से लोगों को बाहर करने का खतरा बढ़ जाता है।
प्रो रामगोपाल यादव ने जसवंतनगर विधानसभा क्षेत्र के एसआईआर प्रभारियों के साथ बैठक भी की और आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मताधिकार को प्रभावित करने वाली किसी भी प्रक्रिया की निष्पक्ष और गहराई से जांच होनी चाहिए ताकि सच्चाई सामने आ सके। उन्होंने इस मामले को गलत दिशा में ले जाए जाने की आशंका भी जताई और जनता से अपील की कि अपने दस्तावेज सही रखें और किसी भी अनियमितता की तुरंत सूचना दें।
इटावा: सपा महासचिव रामगोपाल यादव ने एसआईआर प्रक्रिया पर उठाए गंभीर सवाल

इटावा में सपा नेता रामगोपाल यादव ने एसआईआर प्रक्रिया पर गंभीर सवाल उठाए, केंद्र सरकार की नीयत पर आपत्ति दर्ज की।
Category: uttar pradesh etawah politics
LATEST NEWS
-
वाराणसी: विश्व दिव्यांग दिवस पर कैंट विधायक सौरभ ने बांटी उम्मीदों की रोशनी, 299 दिव्यांगजन हुए लाभान्वित
विश्व दिव्यांग दिवस पर वाराणसी कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने 299 दिव्यांगजनों को निःशुल्क सहायक उपकरण वितरित कर लाभान्वित किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 03 Dec 2025, 08:20 PM
-
अयोध्या में बिजली बिल बकाया बढ़ा, एकमुश्त समाधान योजना में धीमी गति से पंजीकरण
अयोध्या में बिजली बिल बकाएदार बढ़े, एकमुश्त समाधान योजना की धीमी प्रतिक्रिया से विभाग ने काटे 800 से अधिक कनेक्शन।
BY : Yash Agrawal | 03 Dec 2025, 04:57 PM
-
योगी सरकार की सौर ऊर्जा नीति से यूपी की अर्थव्यवस्था में बड़ा बदलाव, 1003.64 मेगावाट क्षमता
योगी सरकार की सौर ऊर्जा नीति से यूपी की अर्थव्यवस्था में बड़ा बदलाव आया है, बिजली बिलों में बचत व आय में वृद्धि हुई है।
BY : Shriti Chatterjee | 03 Dec 2025, 04:49 PM
-
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय की बड़ी लापरवाही, छात्र जुनैद को मिली दो LLB डिग्रियां
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय ने एक छात्र को दो एलएलबी डिग्रियां भेजीं, जिससे वह हैरान है; इसे गंभीर त्रुटि माना जा रहा है।
BY : Tanishka upadhyay | 03 Dec 2025, 04:50 PM
-
वाराणसी एयरपोर्ट पर यात्री के बैग से मिला कारतूस का खोखा, परिवार ने लाइसेंस दिखाया
वाराणसी एयरपोर्ट पर यात्री के बैग से कारतूस का खोखा मिलने पर हड़कंप मचा, बाद में परिवार ने हथियार का लाइसेंस प्रस्तुत कर युवक को छुड़ाया।
BY : Yash Agrawal | 03 Dec 2025, 04:39 PM
