News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी एयरपोर्ट पर यात्री के बैग से मिला कारतूस का खोखा, परिवार ने लाइसेंस दिखाया

वाराणसी एयरपोर्ट पर यात्री के बैग से मिला कारतूस का खोखा, परिवार ने लाइसेंस दिखाया

वाराणसी एयरपोर्ट पर यात्री के बैग से कारतूस का खोखा मिलने पर हड़कंप मचा, बाद में परिवार ने हथियार का लाइसेंस प्रस्तुत कर युवक को छुड़ाया।

वाराणसी के लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर मंगलवार को सुरक्षा जांच के दौरान एक यात्री के बैग से कारतूस का खोखा मिलने पर हड़कंप मच गया। मुंबई जाने के लिए पहुंचे भदोही जिले के निवासी अभिनव दुबे की सामान जांच के समय सुरक्षा कर्मियों को यह खोखा मिला। सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत सतर्कता बरतते हुए उसकी यात्रा रद्द कर दी और उसे फूलपुर पुलिस के हवाले कर दिया। एयरपोर्ट पर मिली इस वस्तु को देखते हुए अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लिया और विस्तृत पूछताछ शुरू की।

पुलिस ने युवक से पूरे मामले की जानकारी ली। पूछताछ में अभिनव दुबे ने बताया कि वह कारोबार के सिलसिले में मुंबई रहता है और कुछ दिनों के लिए 22 नवंबर को घर पर आयोजित एक शादी समारोह में शामिल होने आया था। उसने कहा कि बैग में यह कारतूस का खोखा कैसे आया, इसकी उसे कोई जानकारी नहीं है। उसने बताया कि संभव है यह सामान उसके घर पर ही किसी की अनजाने में रखी हुई वस्तु रही हो। युवक के परिवार के लोगों को जब इस घटना की जानकारी मिली तो वे पुलिस के सामने पहुंचे और संबंधित हथियार का लाइसेंस प्रस्तुत किया। दस्तावेजों की जांच के बाद पुलिस संतुष्ट हुई और देर शाम उसे छोड़ दिया गया।

एयरपोर्ट सुरक्षा टीम ने अपनी प्रक्रिया के अनुसार पूरी जांच की और यह सुनिश्चित किया कि मामले में कोई सुरक्षा जोखिम नहीं है। एयरपोर्ट अधिकारियों का कहना है कि सुरक्षा जांच के दौरान इस तरह की बरामदगी संवेदनशील होती है, इसलिए हर कदम पर सावधानी और सख्ती जरूरी है। वहीं पुलिस ने बताया कि लाइसेंस सत्यापन और पूछताछ पूरी होने के बाद किसी तरह की आपराधिक मंशा नहीं पाई गई।

इस घटना के बाद एयरपोर्ट सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सतर्कता और बढ़ा दी गई है। अधिकारियों ने कहा है कि छोटी से छोटी वस्तु की भी जांच की जाती है ताकि किसी भी प्रकार की सुरक्षा चूक न हो सके। यात्री को दस्तावेज सत्यापन के बाद मुक्त कर दिया गया और उसके खिलाफ कोई आगे की कार्रवाई नहीं की गई।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS