मैनचेस्टर: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक और झटका देने वाली खबर सामने आई है। विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत बल्लेबाजी के दौरान बुरी तरह से चोटिल हो गए, जिससे टीम की चिंता और भी बढ़ गई है। पंत को चोट उस वक्त लगी जब वे क्रिस वोक्स के ओवर में बल्लेबाजी कर रहे थे। 68वें ओवर की एक बाउंसर उनके सीधे पैर पर आ लगी, जिससे वह तुरंत ही दर्द से कराह उठे और मैदान पर गिरते-पड़ते नजर आए।
चोट इतनी गंभीर थी कि वह अपने पैरों पर खड़े भी नहीं हो पा रहे थे। जैसे ही टीम फिजियो मैदान में पहुंचे और पंत की हालत का जायजा लिया, तुरंत ही निर्णय लिया गया कि उन्हें मैदान से बाहर ले जाया जाए। इसके लिए एक मेडिकल गाड़ी मंगाई गई, जिसमें बैठाकर पंत को ड्रेसिंग रूम ले जाया गया। इस घटना के बाद मैदान पर सन्नाटा सा छा गया और डगआउट में बैठे खिलाड़ियों और स्टाफ के चेहरे पर भी चिंता साफ झलक रही थी।
घटना के कुछ ही देर बाद पंत के पैरों की कुछ तस्वीरें सामने आईं, जिनमें उनके दाहिने पैर में तेज सूजन साफ दिखाई दे रही है। टीम मैनेजमेंट की ओर से अब तक आधिकारिक तौर पर यह नहीं बताया गया है कि वह इस टेस्ट की बाकी पारी में दोबारा बैटिंग या कीपिंग कर पाएंगे या नहीं, लेकिन जिस तरह से उन्हें मैदान से ले जाया गया, उससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि यह चोट गंभीर हो सकती है।
इससे पहले लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान भी ऋषभ पंत को उंगली में चोट लगी थी, जिसके कारण वह मैच की दोनों पारियों में विकेटकीपिंग नहीं कर सके थे। उस चोट से उबरने की प्रक्रिया में अभी वह पूरी तरह फिट भी नहीं हो पाए थे कि अब यह नई चोट सामने आ गई। टीम इंडिया पहले से ही कई प्रमुख खिलाड़ियों की फिटनेस समस्याओं से जूझ रही है, ऐसे में पंत की इस ताजा चोट ने टीम की मुश्किलों को और बढ़ा दिया है।
ऋषभ पंत पिछले कुछ समय से लगातार टीम के लिए अहम भूमिका निभा रहे हैं और उनकी आक्रामक बल्लेबाजी और तेजतर्रार विकेटकीपिंग टीम को कई मौकों पर जीत दिला चुकी है। ऐसे में उनका इस तरह से चोटिल होना सिर्फ इस टेस्ट मैच ही नहीं, बल्कि आगामी सीरीज और बड़े टूर्नामेंटों की तैयारियों पर भी असर डाल सकता है। फिलहाल मेडिकल टीम उनकी जांच में जुटी है और अगले कुछ घंटों में उनकी चोट की स्थिति को लेकर और स्पष्ट जानकारी सामने आने की उम्मीद है।
भारतीय टीम मैनेजमेंट और फैंस दोनों ही फिलहाल ऋषभ की सेहत को लेकर चिंतित हैं और जल्द उनके ठीक होने की कामना कर रहे हैं। वहीं, मैच की रणनीति पर भी इसका सीधा असर पड़ा है क्योंकि पंत के विकल्प के तौर पर कोई विशेष विकेटकीपर तुरंत उपलब्ध नहीं है। अब यह देखना अहम होगा कि टीम इस संकट से कैसे निपटती है और क्या पंत इस सीरीज में आगे हिस्सा ले पाएंगे या नहीं।
मैनचेस्टर टेस्ट में ऋषभ पंत चोटिल, पैर में सूजन के कारण मैदान से बाहर

मैनचेस्टर में ऋषभ पंत बल्लेबाजी करते समय चोटिल हो गए, क्रिस वोक्स की बाउंसर से पैर में सूजन आई, जिसके बाद उन्हें मेडिकल गाड़ी में ड्रेसिंग रूम ले जाया गया, टीम में चिंता बढ़ी।
LATEST NEWS
-
बीएचयू में व्यावसायिक अध्ययन, पर्यटन केंद्र व योग एमए कोर्स की होगी शुरुआत
बीएचयू में व्यावसायिक अध्ययन-पर्यटन केंद्र और योग में एमए कोर्स के प्रस्ताव को एकेडमिक काउंसिल में रखा जाएगा, कई अहम फैसले संभव।
BY : Shriti Chatterjee | 27 Sep 2025, 03:47 PM
-
ज्ञानवापी वजूखाना केस: कपड़ों के बदलाव पर सुनवाई टली, अगली तारीख 13 अक्टूबर
ज्ञानवापी के सील वजूखाने में जर्जर कपड़ों को बदलने से संबंधित सुनवाई शुक्रवार को टल गई, अगली तारीख 13 अक्टूबर निर्धारित हुई।
BY : Shriti Chatterjee | 27 Sep 2025, 03:33 PM
-
वाराणसी: 15 हजार छात्रों को मिली 3.27 करोड़ छात्रवृत्ति, सीएम योगी ने किया वितरण
वाराणसी में 15 हजार विद्यार्थियों को मिली 3.27 करोड़ छात्रवृत्ति, योगी सरकार ने ऑनलाइन खाते में भेजी राशि।
BY : Garima Mishra | 27 Sep 2025, 03:38 PM
-
शारदीय नवरात्र षष्ठी पर विंध्याचल धाम में उमड़ा भक्तों का सैलाब, वातावरण भक्तिमय
शारदीय नवरात्र की षष्ठी तिथि पर विंध्याचल धाम में माता विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया।
BY : Garima Mishra | 27 Sep 2025, 03:08 PM
-
वाराणसी: भेलूपुर थाने में रंगदारी व सूदखोरी का मामला दर्ज, ढाई करोड़ वसूलने का आरोप
वाराणसी के भेलूपुर थाने में छह लोगों के खिलाफ रंगदारी व सूदखोरी का मामला दर्ज हुआ है, आरोपियों ने ढाई करोड़ रुपये वसूलकर मकान की रजिस्ट्री करवा ली।
BY : Garima Mishra | 27 Sep 2025, 02:03 PM