रोहनिया पुलिस ने वाहन चोरी केस में वांछित रमेश को पकड़ा, UP65 BY 5844 बाइक बरामद

4 Min Read
थाना रोहनिया पुलिस ने मुकदमा 0028/2026 में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर चोरी की बाइक बरामद की।

हनिया पुलिस की कार्रवाई, वाहन चोरी के मुकदमे में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, चोरी की मोटरसाइकिल बरामद

वरुणा जोन पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी के अंतर्गत थाना रोहनिया पुलिस टीम ने वाहन चोरी के एक मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता प्राप्त की है। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देश पर चोरी लूट और नकबजनी की घटनाओं के सफल अनावरण तथा वांछित और फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में की गई। पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के निर्देशन में, अपर पुलिस उपायुक्त वरुणा जोन के पर्यवेक्षण में तथा सहायक पुलिस आयुक्त रोहनिया के नेतृत्व में थाना रोहनिया पुलिस टीम द्वारा ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार थाना रोहनिया कमिश्नरेट वाराणसी में पंजीकृत मुकदमा संख्या 0028/2026 धारा 303(2) बीएनएस एवं बढ़ोत्तरी धारा 317(2) बीएनएस से संबंधित वांछित अभियुक्त रमेश पुत्र स्वर्गीय रामनिहोर निवासी बच्छांव हरिजन बस्ती थाना रोहनियां जनपद वाराणसी उम्र लगभग 37 वर्ष को दिनांक 30 जनवरी 2026 को समय करीब 11 बजकर 10 मिनट पर बच्छांव पश्चिमपुरा औढे रोड किनारे से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से संबंधित चोरी की एक मोटरसाइकिल बरामद की गई, जिसका पंजीकरण संख्या UP 65 BY 5844 है। पुलिस द्वारा अभियुक्त को विधिसम्मत रूप से हिरासत में लेते हुए बरामद मोटरसाइकिल को कब्जे में लिया गया और अग्रेतर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

घटना के संबंध में पुलिस ने बताया कि दिनांक 29 जनवरी 2026 को वादी मुकदमा द्वारा थाना रोहनिया में लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिसमें बताया गया था कि नवंबर माह में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बच्छांव बाजार से उसकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली गई थी। इस प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना रोहनिया में मुकदमा संख्या 0028/2026 धारा 303(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया था। इस मामले की विवेचना उप निरीक्षक श्याम बाबू द्वारा की जा रही है।

पूछताछ के दौरान अभियुक्त रमेश ने स्वीकार किया कि उसने लगभग एक माह पूर्व बच्छांव बाजार से उक्त मोटरसाइकिल चोरी की थी और आज वह मौका पाकर चोरी की गई मोटरसाइकिल को बेचने की फिराक में था, तभी पुलिस टीम द्वारा उसे पकड़ लिया गया। पुलिस अभिलेखों के अनुसार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी रहा है, जिसमें थाना रोहनिया में वर्ष 2026 में धारा 303(2) और 317(2) बीएनएस तथा वर्ष 2025 में धारा 351(2) और 352 बीएनएस के तहत मुकदमे पंजीकृत हैं।

इस पूरी कार्रवाई को प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह के नेतृत्व में अंजाम दिया गया। पुलिस टीम में उप निरीक्षक विशाल कुमार सिंह, उप निरीक्षक श्याम बाबू, हेड कांस्टेबल शिवप्रकाश तथा कांस्टेबल धनंजय सिंह द्वितीय शामिल रहे। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि वाहन चोरी जैसी घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे और अपराध में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।