वाराणसी: भेलूपुर पुलिस ने न्यायालय वारंट पर आरोपी रोशन पाल को लखरावां से किया गिरफ्तार

By
Savan Nayak
मेरा नाम सावन कुमार है, और मैं न्यूज रिपोर्ट में वरिष्ठ क्राइम संवाददाता के रूप में कार्यरत हूँ। पत्रकारिता के प्रति मेरी गहरी रुचि है, और...
2 Min Read
भेलूपुर पुलिस ने जेएम-2 न्यायालय से जारी वारंट पर आरोपी रोशन पाल को गिरफ्तार किया।

भेलूपुर पुलिस की कार्रवाई, न्यायालय से जारी वारंटी अभियुक्त गिरफ्तार

वाराणसी कमिश्नरेट के काशी जोन अंतर्गत थाना भेलूपुर पुलिस ने न्यायालय से जारी एक वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त वाराणसी के निर्देश पर अपराधों की रोकथाम तथा चोरी और लूट की घटनाओं के सफल अनावरण के साथ साथ वारंटी वांछित और फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में की गई। पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन, अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के पर्यवेक्षण एवं सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर तथा प्रभारी निरीक्षक थाना भेलूपुर के कुशल नेतृत्व में यह कार्रवाई संपन्न हुई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना भेलूपुर पुलिस टीम ने माननीय न्यायालय जेएम 2 वाराणसी द्वारा जारी वारंट संख्या 6610/12 राज्य बनाम मूलतय देवी, अपराध संख्या 328/10 धारा 323/504 भारतीय दंड विधान, थाना भेलूपुर वाराणसी से संबंधित वारंटी अभियुक्त रोशन पाल पुत्र स्वर्गीय भंटूपाल निवासी लखरावां थाना भेलूपुर वाराणसी को गिरफ्तार किया। अभियुक्त की उम्र लगभग 36 वर्ष बताई गई है। पुलिस ने यह गिरफ्तारी 29 जनवरी 2026 को अभियुक्त के निवास स्थान लखरावां थाना भेलूपुर वाराणसी से की।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार अभियुक्त लंबे समय से न्यायालय में अनुपस्थित चल रहा था, जिसके कारण उसके विरुद्ध वारंट जारी किया गया था। थाना भेलूपुर पुलिस ने वारंट की तामील करते हुए अभियुक्त को विधिसम्मत रूप से हिरासत में लिया। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त के विरुद्ध अग्रेतर विधिक कार्रवाई की जा रही है और उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।

इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक थाना भेलूपुर सुधीर कुमार त्रिपाठी, उप निरीक्षक पवन पाण्डेय, हेड कांस्टेबल संदीप कुमार सिंह तथा कांस्टेबल रामनगीना मौर्य शामिल रहे। पुलिस कमिश्नरेट ने स्पष्ट किया है कि न्यायालय से जारी वारंटों की तामील और फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा और कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।

मेरा नाम सावन कुमार है, और मैं न्यूज रिपोर्ट में वरिष्ठ क्राइम संवाददाता के रूप में कार्यरत हूँ। पत्रकारिता के प्रति मेरी गहरी रुचि है, और मैं हमेशा निष्पक्ष और तथ्यात्मक रिपोर्टिंग करने का प्रयास करता हूँ। समाज के महत्वपूर्ण मुद्दों को उजागर करना और जनता की आवाज़ को सही मंच तक पहुँचाना मेरा उद्देश्य है।