News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

सोनभद्र: राखी के दिन हाईवे पर दर्दनाक हादसा, मां और नौ माह के बेटे की मौत, तीन घायल

सोनभद्र: राखी के दिन हाईवे पर दर्दनाक हादसा, मां और नौ माह के बेटे की मौत, तीन घायल

सोनभद्र में राखी पर मायके जा रही महिला और नौ माह के बेटे की हाईवे पर भीषण सड़क हादसे में मौत हो गई, तीन अन्य घायल हैं।

सोनभद्र: वाराणसी-शक्तिनगर हाईवे पर शनिवार को चोपन बस स्टैंड के पास ऐसा दर्दनाक हादसा हुआ जिसने मौके पर मौजूद हर व्यक्ति को सन्न कर दिया। राखी के दिन मायके जा रही एक महिला और उसके नौ माह के बेटे की मौत ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी। हादसा इतना भयावह था कि दोनों के शरीर क्षत-विक्षत हो गए। तेज रफ्तार ट्रेलर चालक टक्कर मारने के बाद रुकने के बजाय वाहन को दौड़ाता हुआ मौके से फरार हो गया। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार डाला निवासी राजन (35) अपनी पत्नी कविता (30), नौ माह के बेटे भोदुआ, तीन वर्षीय बेटे सोनू और 12 वर्षीय साली काजल को लेकर बाइक से अपने ससुराल रेडिया गांव जा रहा था। राखी के अवसर पर कविता अपने मायके में भाईयों को राखी बांधने और परिवार के साथ समय बिताने के लिए उत्साहित थी। बाइक पर सबसे आगे राजन, उसके पीछे काजल और सोनू बैठे थे, जबकि कविता अपने छोटे बेटे को गोद में लेकर सबसे पीछे बैठी थी।

सुबह का समय था, जब परिवार चोपन के मुख्य बाजार को पार कर अग्रवाल मार्केट के पास पहुंचा। तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने अनियंत्रित होकर बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कविता और उसका छोटा बेटा सड़क पर गिर पड़े और ट्रेलर के पहियों के नीचे आ गए। मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। यह दृश्य इतना भयावह था कि देखने वालों की रूह कांप गई।

हादसे में बाइक चला रहे राजन के साथ काजल और सोनू भी गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने फौरन सभी घायलों को चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। सीएचसी के चिकित्सक डॉ. अभय सिंह ने बताया कि राजन की स्थिति नाजुक है और उसे बेहतर इलाज के लिए विशेष निगरानी में रखा गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही चोपन थाने के प्रभारी निरीक्षक विजय चौरसिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल कराया और पोस्टमार्टम के लिए भेजा। एसओ ने बताया कि घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि फरार ट्रेलर चालक की पहचान कर जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जा सके।

इस दर्दनाक हादसे ने राखी के पर्व की खुशियों को मातम में बदल दिया। एक ही पल में बच्चे से मां का और मां से बच्चों का रिश्ता टूट गया। गांव में घटना की खबर पहुंचते ही कोहराम मच गया और हर कोई इस वीभत्स घटना की चर्चा करते हुए ट्रेलर चालक की लापरवाही पर आक्रोश व्यक्त कर रहा है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS