News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: चकखरावन नटवा से स्कूल के लिए निकले दो बच्चे लापता, पुलिस जांच जारी

वाराणसी: चकखरावन नटवा से स्कूल के लिए निकले दो बच्चे लापता, पुलिस जांच जारी

वाराणसी के चकखरावन नटवा गांव से मंगलवार सुबह स्कूल गए दो बच्चे पवन पटेल और सूर्यकांत पटेल लापता हो गए, पुलिस तलाश में जुटी है।

वाराणसी: जिले के ग्रामसभा चकखरावन नटवा से दो स्कूली बच्चों के लापता होने का मामला सामने आया है। पवन पटेल और सूर्यकांत पटेल नाम के दोनों बच्चे मंगलवार सुबह करीब 7 बजे स्कूल जाने के लिए घर से निकले थे, लेकिन न तो वे स्कूल पहुंचे और न ही शाम तक घर वापस लौटे। इस घटना के बाद परिजनों की चिंता बढ़ गई है और गांव में बेचैनी का माहौल है।

बच्चों के समय पर घर न पहुंचने के बाद परिवार ने पहले आसपास खोजबीन शुरू की। जब देर शाम तक कोई पता नहीं चला तो गांव के लोग भी तलाश में शामिल हो गए। कई जगहों पर बच्चों के बारे में पूछताछ की गई, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। परिजनों ने बताया कि दोनों बच्चे रोजाना एक ही समय पर घर से निकलते थे और सामान्य रूप से स्कूल जाते थे। मंगलवार को भी वे यूनिफॉर्म पहनकर निकले थे, लेकिन अचानक इस तरह से लापता हो जाना सभी को चिंतित कर रहा है।

गांव के लोग मिलकर तलाश में जुटे हुए हैं। परिजनों ने ग्रामीणों और आसपास के लोगों से अपील की है कि यदि किसी को भी बच्चों के बारे में कोई जानकारी मिलती है तो तुरंत सूचना दें। इसके लिए ग्राम प्रधान रविंद्र कुमार पटेल को सूचित करने को कहा गया है।

मामले की जानकारी पुलिस को भी दे दी गई है। पुलिस टीम बच्चों के बारे में पता लगाने के लिए सक्रिय हो गई है और परिवार से भी लगातार संपर्क बनाए हुए है। ग्रामीणों का कहना है कि जब तक बच्चों का पता नहीं चलता, तब तक चैन नहीं मिलेगा। इस घटना से पूरे गांव में तनाव और बेचैनी का माहौल है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS