News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: भिखारीपुर-अखरी मार्ग गड्ढों से बेहाल, राहगीर प्रतिदिन हो रहे चोटिल

वाराणसी: भिखारीपुर-अखरी मार्ग गड्ढों से बेहाल, राहगीर प्रतिदिन हो रहे चोटिल

वाराणसी का भिखारीपुर-अखरी मार्ग बड़े गड्ढों से खस्ताहाल है, जिससे वाहन चालक और राहगीर चोटिल हो रहे हैं, जल निकासी व अधूरे निर्माण से स्थिति बदतर हुई।

वाराणसी के भिखारीपुर-अखरी मार्ग की स्थिति खस्ता है। तीन किलोमीटर लंबे इस मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए हैं, जो वाहन चालकों और राहगीरों के लिए गंभीर खतरा बन गए हैं। प्रतिदिन इस मार्ग पर बाइक और साइकिल सवार गिरकर चोटिल हो रहे हैं। यह मार्ग प्रयागराज, मीरजापुर और सोनभद्र से आने वाले लोगों के लिए मुख्य प्रवेश मार्ग है और शहर के महत्वपूर्ण क्षेत्रों से जुड़ा हुआ है।

मार्ग की खराब स्थिति के पीछे जल निकासी की असुविधा और बिजली विभाग के कार्य प्रमुख कारण हैं। पिछले वर्ष जुलाई में बिजली का केबल डालने के बाद सड़क का निर्माण नहीं किया गया। खोदे गए गड्ढों को बालू और गिट्टी से भरा गया, लेकिन स्थायी सड़क निर्माण नहीं हुआ। इससे सड़क जर्जर हो गई है और गड्ढों का खतरा बढ़ गया है। प्रधानमंत्री के आगमन के समय मरम्मत कार्य गिट्टी डालकर किया गया था, लेकिन बारिश में वह नष्ट हो गया।

सड़क पर सैकड़ों दुकानें, रेस्टोरेंट, शोरूम, मैरेज लान, अस्पताल, स्कूल, बैंक और पेट्रोल पंप स्थित हैं, जिससे इस मार्ग पर यातायात का दबाव हमेशा बना रहता है। चार साल पहले बनी सड़क के किनारे जल निकासी की नालियों और फुटपाथ की स्थिति की जांच विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने की थी, जिसमें गड़बड़ी मिलने पर संबंधित जेई के खिलाफ कार्रवाई भी की गई थी। इस मार्ग पर सवा करोड़ की लागत से लगाई गई आधी से अधिक स्ट्रीट लाइटें अब खराब हो चुकी हैं और दोनों तरफ अतिक्रमण की स्थिति बनी रहती है।

ध्यान देने वाली बात यह है कि इसी मार्ग से होकर बड़े-बड़े लोग भी आते हैं, लेकिन इसके बावजूद प्रशासन कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर रहा है। नागरिक और यात्रियों का कहना है कि यह मार्ग न केवल शहर में प्रवेश का प्रमुख साधन है बल्कि उनकी सुरक्षा और सुविधा के लिए भी अत्यंत महत्वपूर्ण है।

पीडब्ल्यूडी के एक्सइएन आशुतोष सिंह ने बताया कि अक्टूबर माह के बाद सड़क का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। फिलहाल नागरिकों को इस खस्ताहाल मार्ग पर चलने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय निवासी और यात्रियों का कहना है कि इस मार्ग की स्थिति सुधारने के लिए जल्द कदम उठाने की आवश्यकता है, ताकि नागरिक सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा का अनुभव प्राप्त कर सकें।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS