वाराणसी: दालमंडी इलाके में सोमवार को फिर तनावपूर्ण हालात बन गए जब प्रशासन की टीम अतिक्रमण हटाने और मकानों को तोड़ने पहुंची। कार्रवाई का विरोध करते हुए स्थानीय कारोबारियों और मकान मालिकों ने ADM सिटी आलोक वर्मा से तीखी बहस की। इस दौरान स्थिति इतनी बिगड़ गई कि हाथापाई तक की नौबत आ गई। पुलिस ने एक युवक को मौके से हिरासत में लिया।
ADM सिटी आलोक वर्मा और ACP कैंट नितिन तनेजा के नेतृत्व में पहुंची टीम ने माइक से लोगों को चेतावनी दी कि सभी दुकानदार और परिवार तुरंत मकान खाली करें। जवाब में दुकानदारों ने साफ इंकार कर दिया। एक व्यापारी ने कहा कि उनके घर में बच्चों समेत 14 लोग रहते हैं और अगर मकान तोड़ा गया तो सभी की जान चली जाएगी। मौके पर नगर निगम, PWD, पुलिस और RAF के साथ बड़ी संख्या में अधिकारी और जवान मौजूद थे।
इससे पहले सुबह चंदौली से सपा सांसद वीरेंद्र सिंह ने दालमंडी के व्यापारियों से मिलने की घोषणा की थी, लेकिन पुलिस ने उन्हें घर से निकलते ही रोक लिया। सांसद अपने समर्थकों के साथ टैगोर कॉलोनी में धरने पर बैठ गए और कहा कि सरकार गरीबों और छोटे व्यापारियों का जीवन उजाड़ रही है। बाद में ADM सिटी आलोक वर्मा, DCP वरुणा जोन प्रमोद कुमार और ACP कैंट नितिन तनेजा ने मौके पर पहुंचकर बातचीत के बाद धरना समाप्त कराया।
रविवार को प्रशासन ने दालमंडी में एक दुकान के ऊपर बने दो फ्लोर को गिराया था। शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक 8 मजदूरों ने हथौड़ों से चार घंटे तक काम किया। अब तक 187 मकानों को चिह्नित किया गया है जिन्हें हटाया जाना है। इन मकान मालिकों को लगभग 191 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। इनमें से 14 लोगों ने मुआवजा स्वीकार कर लिखित सहमति दी है और उन्हीं के मकानों को प्राथमिकता से तोड़ा जा रहा है। अब तक दो मकानों को गिराया जा चुका है।
दालमंडी का यह इलाका ऐतिहासिक रूप से भी खास माना जाता है। अंग्रेजी शासन के समय इसे “डॉलमंडी” कहा जाता था। यहीं से बॉलीवुड अभिनेत्री नरगिस की मां और अभिनेता संजय दत्त की नानी जद्दनबाई का संबंध रहा है। बनारस घराने के प्रसिद्ध तबलावादक लच्छू महाराज का भी इस इलाके से गहरा जुड़ाव था।
वाराणसी: दालमंडी में प्रशासन और व्यापारियों के बीच टकराव, एक युवक हिरासत में

वाराणसी के दालमंडी में अतिक्रमण हटाने पहुंची प्रशासन टीम का भारी विरोध, तीखी बहस के बाद एक युवक हिरासत में।
Category: uttar pradesh varanasi civic issues
LATEST NEWS
-
कानपुर में 70 लाख की सड़क परियोजना शुरू, विधायक नीलिमा कटियार ने किया शिलान्यास
कानपुर में 70 लाख की सड़क परियोजना का शुभारंभ हुआ, वहीं मनीराम बागिया में सीवर चोक से लोग 15 दिन से परेशान हैं।
BY : Tanishka upadhyay | 11 Nov 2025, 11:48 AM
-
वाराणसी: NH पर अवैध खड़े भारी वाहन बन रहे हादसों का कारण, हर माह दर्जनों दुर्घटनाएं
वाराणसी के मिर्जामुराद क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर अवैध रूप से खड़े भारी वाहन लगातार हादसों का कारण बन रहे हैं जिससे लोग चिंतित हैं।
BY : Palak Yadav | 11 Nov 2025, 11:42 AM
-
प्रयागराज के मेजा के दरोगा चिंतामणि यादव का फतेहपुर में ड्यूटी के दौरान ब्रेन हेमरेज से निधन
प्रयागराज के मेजा थाना क्षेत्र निवासी पुलिसकर्मी चिंतामणि यादव का फतेहपुर में ड्यूटी के दौरान ब्रेन हेमरेज से निधन हो गया।
BY : Yash Agrawal | 11 Nov 2025, 11:44 AM
-
वाराणसी: काशी में बाटी-चोखा भोग पर्व पर लगा लोटा-भंटा मेला, लाखों श्रद्धालु पहुंचे
वाराणसी में सोमवार को बाटी-चोखा भोग पर्व और लोटा-भंटा मेला श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जिसमें दूर-दूर से श्रद्धालु शामिल हुए।
BY : Palak Yadav | 11 Nov 2025, 11:30 AM
-
यूपी सरकार ने निर्यातकों को 30% तक माल भाड़े पर सब्सिडी देने की नई योजना शुरू की
उत्तर प्रदेश सरकार ने निर्यात प्रोत्साहन नीति 2025-30 के तहत निर्यातकों को माल भाड़े पर 30% तक आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
BY : Garima Mishra | 11 Nov 2025, 11:36 AM
