News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: दालमंडी चौड़ीकरण पर काम तेज, 187 मकान मालिकों को मिलेगा दोगुना मुआवजा

वाराणसी: दालमंडी चौड़ीकरण पर काम तेज, 187 मकान मालिकों को मिलेगा दोगुना मुआवजा

वाराणसी में पीएम के ड्रीम प्रोजेक्ट दालमंडी चौड़ीकरण का काम तेज हुआ, 187 मकान मालिकों को दोगुना मुआवजा मिलेगा।

वाराणसी में प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट दालमंडी चौड़ीकरण को लेकर अब तेजी से काम शुरू हो गया है। लंबे इंतजार के बाद अब पीडब्ल्यूडी ने चौक थाना परिसर में कैंप कार्यालय खोल दिया है, जहां चिह्नित 187 मकान मालिकों को अपने दस्तावेज लेकर पहुंचने को कहा गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि सभी को मौजूदा सर्किल रेट का दोगुना मुआवजा दिया जाएगा। इसके लिए सरकार ने कुल 191 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। एडीएम सिटी आलोक वर्मा ने बताया कि प्रोजेक्ट के लिए धनराशि जारी हो चुकी है और अब काम किसी भी कीमत पर नहीं रुकेगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि सभी अपने वैध कागजात जैसे खतौनी, नगर निगम का पीला कार्ड या घर के स्वामित्व संबंधी दस्तावेज लेकर कैंप में पहुंचें ताकि प्रक्रिया पूरी की जा सके।

एडीएम सिटी आलोक वर्मा ने कहा कि लोग अभी सिर्फ जानकारी लेने आ रहे हैं, जबकि जरूरी है कि वे अपने पूरे दस्तावेज लेकर आएं। उन्होंने बताया कि सर्किल रेट से दोगुना मुआवजा तय किया गया है और जैसे ही कागजात पूरे होंगे, मुआवजे की राशि तुरंत दे दी जाएगी। प्रशासन का लक्ष्य है कि किसी को भी असुविधा न हो और सभी प्रभावित मकान मालिकों को उचित राहत मिले।

दालमंडी की सड़क को 17.5 मीटर चौड़ा किया जाएगा, जिसमें मध्य भाग 8.7 मीटर चौड़ा होगा। इसके लिए सभी मकानों को चिह्नित कर दिया गया है और तीन दिन की मोहलत दी गई है ताकि लोग अपने कागजात लेकर कैंप कार्यालय में पहुंच सकें। पहले दिन हालांकि कोई भी दस्तावेज लेकर नहीं पहुंचा, लेकिन प्रशासन ने लोगों से सहयोग की अपील की है।

प्रोजेक्ट के दायरे में 6 मस्जिदें भी आ रही हैं, जिनको लेकर धार्मिक स्थलों के जिम्मेदारों से बातचीत जारी है। एडीएम सिटी ने कहा कि किसी भी धार्मिक स्थल को लेकर संवेदनशीलता के साथ निर्णय लिया जाएगा और समन्वय बनाकर आगे बढ़ा जाएगा।

यह प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी को आधुनिक और सुगम यातायात वाले शहर के रूप में विकसित करने के विजन का हिस्सा है। प्रधानमंत्री ने अपने 51वें काशी दौरे पर इस प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया था। राज्य सरकार की ओर से 215.88 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं, जिनमें से 186 भवन और दुकानदारों को 191 करोड़ रुपए मुआवजा के रूप में दिए जाने हैं। प्रशासन का कहना है कि अब दालमंडी की तंग गलियां नहीं बल्कि एक मॉडल सड़क के रूप में नया चेहरा देखने को मिलेगा।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS