वाराणसी: रामनगर/औद्योगिक विकास और निवेश संभावनाओं को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रामनगर इंडस्ट्रीयल एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल मध्यप्रदेश के रीवा जनपद अंतर्गत चाकघाट पहुंचा, जहां माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश श्री मोहन यादव से विस्तृत चर्चा हुई। यह बैठक मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास आयुक्त के आमंत्रण पर आयोजित की गई थी।
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने वाराणसी से आए सभी उद्यमियों से व्यक्तिगत रूप से संवाद स्थापित किया। उन्होंने प्रदेश में उपलब्ध निवेश अवसरों की जानकारी दी और यह स्पष्ट किया कि मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में औद्योगिक परियोजनाओं के लिए भूमि की पर्याप्त उपलब्धता है, साथ ही निवेशकों को आवश्यक सभी बुनियादी सुविधाएं भी मुहैया कराई जा रही हैं।
मुख्यमंत्री यादव ने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि यदि किसी उद्यमी को उपलब्ध संसाधनों के अतिरिक्त किसी अन्य सुविधा की आवश्यकता हो, तो वह सीधे जिला कलेक्टर, औद्योगिक विकास आयुक्त या मुख्यमंत्री कार्यालय से संपर्क कर सकता है। उन्होंने त्वरित समाधान का आश्वासन देते हुए निवेशकों को पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया।
बैठक के दौरान प्रतिनिधिमंडल का स्वागत मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम के वरिष्ठ अधिकारियों और स्थानीय प्रशासन ने आत्मीयता से किया। एसोसिएशन के सदस्यों ने मुख्यमंत्री को अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया।
बैठक का सबसे महत्वपूर्ण बिंदु रहा मुख्यमंत्री द्वारा वाराणसी में नवंबर माह में इन्वेस्टर मीट आयोजित करने की घोषणा। इस बड़े आयोजन के लिए रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर को स्थल के रूप में चुना गया है। इससे काशी क्षेत्र में औद्योगिक निवेश और व्यावसायिक अवसरों को नया आयाम मिलने की उम्मीद है।
प्रतिनिधिमंडल में एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री डी. एस. मिश्रा, महामंत्री श्री राकेश जायसवाल, उपाध्यक्ष श्री सुरेश पटेल, श्री अरविन्द अग्रवाल, श्री संजय गुप्ता, प्रतिष्ठित उद्यमी श्री प्रमोद चौरसिया, श्री अंजनी अग्रवाल, श्री पियूष अग्रवाल, श्री सहर्ष अग्रवाल, श्री रित्विक जैन, श्री राजेश ड्रोलिया, श्री संजय झुनझुनवाला, श्री सुरेन्द्र सोनी, श्री अंकित सिंह, श्री रोहन पाण्डेय, श्री रवि जायसवाल और श्री प्रतीक सिंह शामिल रहे।
बैठक के बाद प्रतिनिधिमंडल ने हनुमाना के पास विकसित किए जा रहे औद्योगिक क्षेत्र का भी भ्रमण किया और वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सभी उद्यमियों ने मध्यप्रदेश सरकार की औद्योगिक नीति और योजनाओं की सराहना की।
प्रतिनिधिमंडल ने विशेष रूप से मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निदेशक (रीवा संभाग) श्री यू. के. तिवारी और उनकी पूरी टीम के आतिथ्य भाव की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। एसोसिएशन के अध्यक्ष डी. एस. मिश्रा ने कहा कि यह यात्रा न केवल निवेश के नए अवसरों का मार्ग प्रशस्त करेगी, बल्कि वाराणसी और मध्यप्रदेश के बीच औद्योगिक सहयोग को भी मजबूत बनाएगी।
वाराणसी: रामनगर से प्रतिनिधिमंडल की मध्यप्रदेश यात्रा, मुख्यमंत्री मोहन यादव से हुई सार्थक वार्ता

वाराणसी के औद्योगिक प्रतिनिधिमंडल ने सीएम मोहन यादव से मिलकर नवंबर में इन्वेस्टर मीट और प्रदेश में निवेश के अवसरों पर चर्चा की।
Category: uttar pradesh varanasi investment
LATEST NEWS
-
वाराणसी: रामनगर से प्रतिनिधिमंडल की मध्यप्रदेश यात्रा, मुख्यमंत्री मोहन यादव से हुई सार्थक वार्ता
वाराणसी के औद्योगिक प्रतिनिधिमंडल ने सीएम मोहन यादव से मिलकर नवंबर में इन्वेस्टर मीट और प्रदेश में निवेश के अवसरों पर चर्चा की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 19 Sep 2025, 10:30 PM
-
काशी में पर्यटन मंत्रालय की कार्यशाला संपन्न, धार्मिक पर्यटन से आर्थिक मजबूती का दावा
वाराणसी में पर्यटन मंत्रालय द्वारा होटल-होमस्टे मालिकों के लिए आतिथ्य प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई, जिसका उद्देश्य धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना है।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 19 Sep 2025, 09:36 PM
-
वाराणसी: पुलिस से विवाद के बाद वकील पहुंचे अदालत, 50 अज्ञात पुलिसकर्मियों पर शिकायत
वाराणसी में वकील-पुलिस विवाद गहराया, अधिवक्ताओं ने मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अदालत में पुलिस अधिकारियों पर मुकदमा दर्ज करने की अपील की।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 19 Sep 2025, 09:31 PM
-
वाराणसी: रामनगर में बनेगा देश का पहला मैदानी शिप रिपेयरिंग सेंटर, पीएम मोदी करेंगे शिलान्यास
वाराणसी के रामनगर में देश का पहला मैदानी शिप रिपेयरिंग सेंटर बनेगा, पीएम मोदी गुजरात से करेंगे शिलान्यास, इससे स्थानीय रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 19 Sep 2025, 09:28 PM
-
वाराणसी: विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने सुनी जनसमस्याएं, अधिकारियों को दिए त्वरित समाधान के निर्देश
विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनसंपर्क कार्यालय में की जनसुनवाई, नागरिकों की समस्याओं को सुनकर संबंधित विभागों को दिए त्वरित समाधान के निर्देश।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 19 Sep 2025, 08:35 PM