वाराणसी: खेल विभाग उत्तर प्रदेश की ओर से आयोजित पंडित दीनदयाल सीनियर पुरुष ग्रीको रोमन और फ्री स्टाइल स्टेट कुश्ती प्रतियोगिता 27 सितंबर से गोरखपुर में होने जा रही है। इसके लिए वाराणसी मंडल की 16 सदस्यीय टीम का चयन कर लिया गया है। चयन सिगरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के इनडोर हाल में किया गया, जिसमें वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली और जौनपुर के पहलवानों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इस चयन प्रक्रिया में कुल 67 पहलवानों ने हिस्सा लिया। गहन मुकाबलों के बाद वाराणसी के 14 और गाजीपुर के 2 पहलवानों को अंतिम टीम में जगह मिली। चयन की पूरी प्रक्रिया खेलो इंडिया कुश्ती कोच गोरख यादव की देखरेख में संपन्न हुई। उन्होंने बताया कि इस बार जिला स्तर पर अलग चयन नहीं हुआ बल्कि सभी जिलों के पहलवानों को सीधे मंडल स्तरीय चयन ट्रायल में मौका दिया गया।
फ्री स्टाइल वर्ग में आठ पहलवान चुने गए हैं जिनमें 57 किलो भार वर्ग में आशुतोष, 61 किलो में देवांश पाल, 65 किलो में दीपक यादव, 70 किलो में शेरू यादव, 74 किलो में अनुज यादव, 79 किलो में ऋषि यादव, 86 किलो में मैत्रेय यादव और 125 किलो भार वर्ग में गाजीपुर के अंकुर यादव का चयन हुआ है।
ग्रीको रोमन वर्ग में भी आठ पहलवानों ने अपनी जगह बनाई है। इनमें 54 किलो भार वर्ग में नितेश प्रजापति, 60 किलो में जाहिद अली, 63 किलो में अमन यादव, 67 किलो में अनुज विनायक यादव, 72 किलो में अंशुमान यादव, 77 किलो में विष्णु गुप्ता, 82 किलो में प्रियांशु यादव और 130 किलो भार वर्ग में गाजीपुर के आशुतोष यादव शामिल हैं।
कोच गोरख यादव ने कहा कि चयनित खिलाड़ी अब गोरखपुर में वाराणसी मंडल की चुनौती पेश करेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह टीम राज्य स्तरीय मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करेगी। चयनित पहलवानों में खासा उत्साह देखा जा रहा है और सभी अपने दमखम के साथ स्टेट स्तर पर उतरने की तैयारी में जुट गए हैं।
गोरखपुर में होने वाली कुश्ती प्रतियोगिता के लिए वाराणसी मंडल की टीम का चयन हुआ

गोरखपुर में 27 सितंबर से होने वाली कुश्ती प्रतियोगिता के लिए वाराणसी मंडल की 16 सदस्यीय टीम का चयन हुआ, जिसमें 67 पहलवानों ने हिस्सा लिया.
Category: uttar pradesh varanasi sports
LATEST NEWS
-
प्रधानमंत्री मोदी आज शाम 5 बजे राष्ट्र को करेंगे संबोधित, अहम मुद्दों पर हो सकती है बात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शाम पांच बजे राष्ट्र को संबोधित करेंगे, उनके भाषण में महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की उम्मीद है।
BY : Shriti Chatterjee | 21 Sep 2025, 12:48 PM
-
वाराणसी: महमूरगंज में कार डिवाइडर से टकराकर जली, चालक गंभीर रूप से झुलसा
वाराणसी के महमूरगंज में तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पूरी तरह जल गई, जिसमें चालक गंभीर रूप से झुलस गया।
BY : Garima Mishra | 21 Sep 2025, 12:22 PM
-
वाराणसी: एडीसीपी नीतू कादयान को हटाने की मांग पर, वकीलों ने किया प्रदर्शन
वाराणसी में लेडी आईपीएस अधिकारी नीतू कादयान के खिलाफ वकीलों ने किया जोरदार प्रदर्शन, हटाने की मांग को लेकर घेरा दफ्तर
BY : Shriti Chatterjee | 21 Sep 2025, 11:58 AM
-
वाराणसी: सफाई व्यवस्था में लापरवाही पर नगर निगम का सख्त एक्शन, वेतन रोका
वाराणसी नगर निगम ने शहर को टॉप 5 स्वच्छ शहरों में लाने के लिए सफाई व्यवस्था में लापरवाही पर अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की है.
BY : Garima Mishra | 21 Sep 2025, 11:57 AM
-
वाराणसी: बीएचयू, आईआईटी के 90 वैज्ञानिक स्टैनफोर्ड की शीर्ष 2% सूची में शामिल
स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी और एल्सिवियर की वर्ल्ड्स टॉप 2 प्रतिशत साइंटिस्ट्स सूची में बीएचयू और आईआईटी बीएचयू के 90 वैज्ञानिक शामिल किए गए हैं।
BY : Shriti Chatterjee | 21 Sep 2025, 11:38 AM