वाराणसी: खेल विभाग उत्तर प्रदेश की ओर से आयोजित पंडित दीनदयाल सीनियर पुरुष ग्रीको रोमन और फ्री स्टाइल स्टेट कुश्ती प्रतियोगिता 27 सितंबर से गोरखपुर में होने जा रही है। इसके लिए वाराणसी मंडल की 16 सदस्यीय टीम का चयन कर लिया गया है। चयन सिगरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के इनडोर हाल में किया गया, जिसमें वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली और जौनपुर के पहलवानों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इस चयन प्रक्रिया में कुल 67 पहलवानों ने हिस्सा लिया। गहन मुकाबलों के बाद वाराणसी के 14 और गाजीपुर के 2 पहलवानों को अंतिम टीम में जगह मिली। चयन की पूरी प्रक्रिया खेलो इंडिया कुश्ती कोच गोरख यादव की देखरेख में संपन्न हुई। उन्होंने बताया कि इस बार जिला स्तर पर अलग चयन नहीं हुआ बल्कि सभी जिलों के पहलवानों को सीधे मंडल स्तरीय चयन ट्रायल में मौका दिया गया।
फ्री स्टाइल वर्ग में आठ पहलवान चुने गए हैं जिनमें 57 किलो भार वर्ग में आशुतोष, 61 किलो में देवांश पाल, 65 किलो में दीपक यादव, 70 किलो में शेरू यादव, 74 किलो में अनुज यादव, 79 किलो में ऋषि यादव, 86 किलो में मैत्रेय यादव और 125 किलो भार वर्ग में गाजीपुर के अंकुर यादव का चयन हुआ है।
ग्रीको रोमन वर्ग में भी आठ पहलवानों ने अपनी जगह बनाई है। इनमें 54 किलो भार वर्ग में नितेश प्रजापति, 60 किलो में जाहिद अली, 63 किलो में अमन यादव, 67 किलो में अनुज विनायक यादव, 72 किलो में अंशुमान यादव, 77 किलो में विष्णु गुप्ता, 82 किलो में प्रियांशु यादव और 130 किलो भार वर्ग में गाजीपुर के आशुतोष यादव शामिल हैं।
कोच गोरख यादव ने कहा कि चयनित खिलाड़ी अब गोरखपुर में वाराणसी मंडल की चुनौती पेश करेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह टीम राज्य स्तरीय मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करेगी। चयनित पहलवानों में खासा उत्साह देखा जा रहा है और सभी अपने दमखम के साथ स्टेट स्तर पर उतरने की तैयारी में जुट गए हैं।
गोरखपुर में होने वाली कुश्ती प्रतियोगिता के लिए वाराणसी मंडल की टीम का चयन हुआ

गोरखपुर में 27 सितंबर से होने वाली कुश्ती प्रतियोगिता के लिए वाराणसी मंडल की 16 सदस्यीय टीम का चयन हुआ, जिसमें 67 पहलवानों ने हिस्सा लिया.
Category: uttar pradesh varanasi sports
LATEST NEWS
-
अयोध्या-वाराणसी हाई स्पीड कॉरिडोर की डीपीआर प्रक्रिया शुरू, यात्रा होगी तेज और धार्मिक पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने अयोध्या-वाराणसी हाई स्पीड कॉरिडोर के लिए डीपीआर प्रक्रिया शुरू की, जिससे यात्रा तेज होगी और धार्मिक पर्यटन बढ़ेगा।
BY : Palak Yadav | 27 Dec 2025, 02:10 PM
-
उन्नाव दुष्कर्म: सीबीआई ने कुलदीप सेंगर की सजा निलंबन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी
सीबीआई ने उन्नाव दुष्कर्म मामले में कुलदीप सेंगर की उम्रकैद की सजा निलंबित करने के दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।
BY : Savan kumar | 27 Dec 2025, 01:59 PM
-
नए साल पर काशी विश्वनाथ में आस्था का सैलाब, दो लाख से अधिक भक्तों ने किए दर्शन
नए साल के आगमन पर काशी में आस्था का सैलाब उमड़ा, दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए।
BY : Palak Yadav | 27 Dec 2025, 01:43 PM
-
मेरठ: फेसबुक दोस्ती से कोर्ट मैरिज, ससुराल ने ठुकराया, मामला पुलिस पहुंचा
मेरठ में फेसबुक से शुरू हुई दोस्ती कोर्ट मैरिज तक पहुंची, लेकिन परिवार ने बहू को नहीं स्वीकारा, मामला परामर्श केंद्र में है।
BY : Pradyumn Kant Patel | 27 Dec 2025, 01:43 PM
-
अयोध्या: श्रीरामलला के दर्शन के लिए नववर्ष पर भारी भीड़
नववर्ष के पहले दिन श्रीरामलला दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़, दो जनवरी तक सभी पास समाप्त।
BY : Palak Yadav | 27 Dec 2025, 01:07 PM
