News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

गोरखपुर में होने वाली कुश्ती प्रतियोगिता के लिए वाराणसी मंडल की टीम का चयन हुआ

गोरखपुर में होने वाली कुश्ती प्रतियोगिता के लिए वाराणसी मंडल की टीम का चयन हुआ

गोरखपुर में 27 सितंबर से होने वाली कुश्ती प्रतियोगिता के लिए वाराणसी मंडल की 16 सदस्यीय टीम का चयन हुआ, जिसमें 67 पहलवानों ने हिस्सा लिया.

वाराणसी: खेल विभाग उत्तर प्रदेश की ओर से आयोजित पंडित दीनदयाल सीनियर पुरुष ग्रीको रोमन और फ्री स्टाइल स्टेट कुश्ती प्रतियोगिता 27 सितंबर से गोरखपुर में होने जा रही है। इसके लिए वाराणसी मंडल की 16 सदस्यीय टीम का चयन कर लिया गया है। चयन सिगरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के इनडोर हाल में किया गया, जिसमें वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली और जौनपुर के पहलवानों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

इस चयन प्रक्रिया में कुल 67 पहलवानों ने हिस्सा लिया। गहन मुकाबलों के बाद वाराणसी के 14 और गाजीपुर के 2 पहलवानों को अंतिम टीम में जगह मिली। चयन की पूरी प्रक्रिया खेलो इंडिया कुश्ती कोच गोरख यादव की देखरेख में संपन्न हुई। उन्होंने बताया कि इस बार जिला स्तर पर अलग चयन नहीं हुआ बल्कि सभी जिलों के पहलवानों को सीधे मंडल स्तरीय चयन ट्रायल में मौका दिया गया।

फ्री स्टाइल वर्ग में आठ पहलवान चुने गए हैं जिनमें 57 किलो भार वर्ग में आशुतोष, 61 किलो में देवांश पाल, 65 किलो में दीपक यादव, 70 किलो में शेरू यादव, 74 किलो में अनुज यादव, 79 किलो में ऋषि यादव, 86 किलो में मैत्रेय यादव और 125 किलो भार वर्ग में गाजीपुर के अंकुर यादव का चयन हुआ है।

ग्रीको रोमन वर्ग में भी आठ पहलवानों ने अपनी जगह बनाई है। इनमें 54 किलो भार वर्ग में नितेश प्रजापति, 60 किलो में जाहिद अली, 63 किलो में अमन यादव, 67 किलो में अनुज विनायक यादव, 72 किलो में अंशुमान यादव, 77 किलो में विष्णु गुप्ता, 82 किलो में प्रियांशु यादव और 130 किलो भार वर्ग में गाजीपुर के आशुतोष यादव शामिल हैं।

कोच गोरख यादव ने कहा कि चयनित खिलाड़ी अब गोरखपुर में वाराणसी मंडल की चुनौती पेश करेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि यह टीम राज्य स्तरीय मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करेगी। चयनित पहलवानों में खासा उत्साह देखा जा रहा है और सभी अपने दमखम के साथ स्टेट स्तर पर उतरने की तैयारी में जुट गए हैं।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS