वाराणसी: रामनगर कस्बे में स्थित श्री बाबा विश्वनाथ इंडियन गैस एजेंसी उपभोक्ताओं के निशाने पर आ गई है। एजेंसी पर सिलेंडर की आपूर्ति के दौरान उपभोक्ताओं से तय दर से अधिक वसूली करने का गंभीर आरोप लगाया गया है। यह मामला तब सुर्खियों में आया जब स्थानीय उपभोक्ता दीपक चौहान ने एजेंसी से मिली रसीद और अधिक वसूली की रकम का वीडियो बनाकर सार्वजनिक कर दिया। वीडियो सामने आने के बाद उपभोक्ताओं में आक्रोश फैल गया है और प्रशासन पर कार्रवाई का दबाव बढ़ गया है।
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि उपभोक्ता से निर्धारित दर से अधिक रकम मांगी जा रही है। दीपक चौहान ने खुलासा किया कि सिलेंडर का अधिकृत मूल्य 917 रुपये 50 पैसे है, लेकिन उनसे 960 रुपये वसूले गए। उन्होंने सवाल उठाया कि जब देशभर में गैस की कीमतें पहले से ही आम आदमी की जेब पर बोझ डाल रही हैं, तो एजेंसी द्वारा अतिरिक्त राशि वसूलने का क्या औचित्य है।
उपभोक्ताओं का गुस्सा, "भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं"
रामनगर और आसपास के उपभोक्ताओं का कहना है कि यह कोई नई बात नहीं है, एजेंसी लंबे समय से अतिरिक्त वसूली कर रही है। लोग बताते हैं कि कई बार शिकायतें करने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। अब जब वीडियो सार्वजनिक हुआ है, तो जनता की आवाज और बुलंद हो गई है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि प्रशासन यदि इस बार भी सख्त कदम नहीं उठाता तो ऐसी मनमानी हमेशा जारी रहेगी।
विश्व हिंदू महासंघ का बयान, "पहले भी हो चुके आंदोलन"
हमारे संवाददाता से बातचीत में विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश मंत्री तपेश्वर चौधरी ने बताया कि यह कोई नया मामला नहीं है। "जब मैं वाराणसी जनपद का जिला अध्यक्ष था, तब भी बाबा विश्वनाथ गैस एजेंसी की इसी अनियमितता को लेकर जिला और उच्च अधिकारियों को जानकारी दी गई थी। यहां तक कि इस एजेंसी के खिलाफ पुतले दहन कर आंदोलन भी किए गए। मैंने मोहल्लों और घर-घर जाकर लोगों को जागरूक किया था कि जितने का कूपन है, उतना ही पैसा दें, क्योंकि उसमें ट्राली-भाड़ा शामिल होता है। लेकिन एजेंसी मालिक ट्रॉलीमैन को पैसा नहीं देते, बल्कि यदि कोई ज्यादा बोल दे तो उस ट्रॉलीमैन को हटा दिया जाता है।"
उन्होंने प्रशासन से सवाल उठाते हुए कहा कि आखिर कब तक आम जनता को लूटा जाएगा?"एजेंसी मालिक के खिलाफ तत्काल जांच बैठाई जाए, उचित मुकदमा दर्ज कर उनकी एजेंसी को सीज किया जाए।"
प्रशासन और इंडियन ऑयल पर बढ़ा दबाव
इस पूरे प्रकरण पर उपभोक्ता संगठनों ने जिला प्रशासन, खाद्य एवं रसद विभाग और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन से तत्काल जांच और कार्रवाई की मांग की है। उपभोक्ताओं का कहना है कि यदि दोष साबित होता है तो एजेंसी का लाइसेंस रद्द किया जाए और जिम्मेदारों पर दंडात्मक कार्रवाई की जाए। लोगों ने साफ चेतावनी दी है कि अब केवल जांच भर से जनता का विश्वास बहाल नहीं होगा, बल्कि कड़ी कार्रवाई जरूरी है।
वीडियो बना सबूत, कार्रवाई की उम्मीद
दीपक चौहान का वीडियो इस मामले में सबसे बड़ा सबूत बनकर सामने आया है। उन्होंने कहा कि यदि नगर के जिम्मेदार नेता और प्रशासन इस मुद्दे पर आवाज नहीं उठाते तो वे अकेले ही संघर्ष करेंगे। उनका कहना है कि जबरन ज्यादा पैसे वसूलने पर एजेंसी यह दलील देती है कि उन्हें खुद कंपनी से कोई लाभ नहीं मिलता। इस तर्क की भी जांच होना जरूरी है ताकि सच्चाई सामने आ सके।
अब निगाहें जिला प्रशासन और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन पर टिकी हैं कि वे इस गंभीर आरोप पर कितना त्वरित और कठोर कदम उठाते हैं। उपभोक्ताओं की एक ही मांग है, भ्रष्टाचार पर अंकुश लगे और दोषियों को सख्त सजा मिले।
वाराणसी: रामनगर गैस एजेंसी पर मनमानी, सिलेंडर पर तय कीमत से अधिक वसूली का वीडियो वायरल
वाराणसी की रामनगर स्थित गैस एजेंसी पर उपभोक्ताओं से सिलेंडर पर अधिक वसूली का गंभीर आरोप है, जिसका वीडियो वायरल हुआ।
Category: uttar pradesh varanasi consumer affairs
LATEST NEWS
-
अयोध्या-वाराणसी हाई स्पीड कॉरिडोर की डीपीआर प्रक्रिया शुरू, यात्रा होगी तेज और धार्मिक पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने अयोध्या-वाराणसी हाई स्पीड कॉरिडोर के लिए डीपीआर प्रक्रिया शुरू की, जिससे यात्रा तेज होगी और धार्मिक पर्यटन बढ़ेगा।
BY : Palak Yadav | 27 Dec 2025, 02:10 PM
-
उन्नाव दुष्कर्म: सीबीआई ने कुलदीप सेंगर की सजा निलंबन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी
सीबीआई ने उन्नाव दुष्कर्म मामले में कुलदीप सेंगर की उम्रकैद की सजा निलंबित करने के दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।
BY : Savan kumar | 27 Dec 2025, 01:59 PM
-
नए साल पर काशी विश्वनाथ में आस्था का सैलाब, दो लाख से अधिक भक्तों ने किए दर्शन
नए साल के आगमन पर काशी में आस्था का सैलाब उमड़ा, दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए।
BY : Palak Yadav | 27 Dec 2025, 01:43 PM
-
मेरठ: फेसबुक दोस्ती से कोर्ट मैरिज, ससुराल ने ठुकराया, मामला पुलिस पहुंचा
मेरठ में फेसबुक से शुरू हुई दोस्ती कोर्ट मैरिज तक पहुंची, लेकिन परिवार ने बहू को नहीं स्वीकारा, मामला परामर्श केंद्र में है।
BY : Pradyumn Kant Patel | 27 Dec 2025, 01:43 PM
-
अयोध्या: श्रीरामलला के दर्शन के लिए नववर्ष पर भारी भीड़
नववर्ष के पहले दिन श्रीरामलला दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़, दो जनवरी तक सभी पास समाप्त।
BY : Palak Yadav | 27 Dec 2025, 01:07 PM
