News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी की बेटियों ने स्टेट बैडमिंटन में किया कमाल, अंडर-13 युगल खिताब जीता

वाराणसी की बेटियों ने स्टेट बैडमिंटन में किया कमाल, अंडर-13 युगल खिताब जीता

बरेली में आयोजित स्टेट बैडमिंटन प्रतियोगिता में वाराणसी की प्रियंका और उर्वशी ने अंडर-13 युगल खिताब जीतकर शहर का नाम रोशन किया।

बरेली में आयोजित योनेक्स-सनराइज संजय मेमोरियल स्टेट बैडमिंटन प्रतियोगिता में वाराणसी की बेटियों ने शानदार प्रदर्शन कर काशी का नाम रोशन किया है। अंडर-13 वर्ग के युगल मुकाबले में वाराणसी की प्रियंका जायसवाल और उर्वशी सोनकर की जोड़ी ने लखनऊ की रिद्धि दुबे और शची सिंह को सीधे सेटों में पराजित कर स्टेट चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। दोनों ने पूरे टूर्नामेंट में उत्कृष्ट तालमेल और आत्मविश्वास का परिचय दिया, जिससे वे हर चुनौती पर भारी पड़ीं।

जिला बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष डॉ आरएन सरकार ने जानकारी दी कि बरेली में चल रही प्रतियोगिता के फाइनल में प्रियंका और उर्वशी की जोड़ी ने लखनऊ की मजबूत टीम को 21-11 और 21-13 के सीधे सेटों में हराकर खिताब अपने नाम किया। उन्होंने बताया कि दोनों खिलाड़ियों ने सेमीफाइनल में भी कड़ा मुकाबला खेला था, लेकिन संयम और रणनीति के बल पर फाइनल में अपनी जगह बनाई।

प्रियंका ने अपनी जीत के बाद कहा कि यह उपलब्धि उनके कोच और परिवार के सहयोग का परिणाम है। उन्होंने कहा कि हम पूरी तैयारी के साथ बरेली पहुंचे थे। सेमीफाइनल में कड़ा मुकाबला होने के बावजूद हमने अपना आत्मविश्वास नहीं खोया। फाइनल में लखनऊ की जोड़ी का सामना करना चुनौतीपूर्ण था क्योंकि वहां के खिलाड़ी बेहतर सुविधाओं में अभ्यास करते हैं, लेकिन हमने पूरे मनोबल के साथ खेलकर जीत हासिल की।

वाराणसी की यह विजेता जोड़ी टैक्स एकेडमी, पांडेयपुर में प्रशिक्षण लेती है। प्रियंका 2022 से और उर्वशी 2023 से यहां नियमित अभ्यास कर रही हैं। दोनों ने बताया कि उनकी सफलता के पीछे उनके कोच का विशेष मार्गदर्शन और लगातार मेहनत का बड़ा योगदान है। प्रियंका के पिता विनोद कुमार जायसवाल गोरखपुर मंडल में उपनिदेशक अल्पसंख्यक कल्याण के पद पर कार्यरत हैं, जबकि उर्वशी के पिता दिनेश कुमार सोनकर उद्यान विभाग, वाराणसी में हेड क्लर्क हैं। दोनों परिवारों ने अपनी बेटियों की उपलब्धि पर गर्व व्यक्त किया है।

इस जीत से वाराणसी के बैडमिंटन प्रेमियों में खुशी की लहर है। खेल प्रेमियों का कहना है कि प्रियंका और उर्वशी जैसी उभरती खिलाड़ी भविष्य में राज्य ही नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी अपना परचम लहराएंगी। जिला बैडमिंटन संघ ने दोनों को सम्मानित करने की घोषणा की है और कहा है कि उनकी सफलता से वाराणसी के अन्य युवा खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिलेगी।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS