News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने ₹27.18 लाख की लागत से दो मार्ग निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया

वाराणसी: विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने ₹27.18 लाख की लागत से दो मार्ग निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया

वाराणसी कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने लहरतारा वार्ड में ₹27.18 लाख के दो मार्ग निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया जिससे आवागमन और जलनिकासी में सुधार होगा।

वाराणसी: कैंट विधानसभा क्षेत्र के यशस्वी विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने मंगलवार को लहरतारा वार्ड में दो महत्वपूर्ण मार्ग निर्माण परियोजनाओं का शिलान्यास कर क्षेत्रवासियों को एक बड़ी सौगात दी। कुल ₹27.18 लाख की लागत से बनने वाले इन दो मार्गों से स्थानीय नागरिकों को जलनिकासी और आवागमन की सुविधा में उल्लेखनीय सुधार मिलेगा।

पहले चरण में विधायक श्रीवास्तव ने विक्रम सिंह के आवास से बेबी सिंह के आवास तक ₹14.68 लाख की लागत से 152.70 मीटर भूमिगत जल निकासी एवं चौका रिसेटिंग निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक विधि-विधान के साथ हुई, जिसमें शिलान्यास पूजन वरिष्ठ नागरिक अशोक कुमार श्रीवास्तव से कराया गया। इस दौरान पूर्व मंडल अध्यक्ष अभिषेक वर्मा गोपाल ने नारियल फोड़ा और पार्षद संजू सरोज ने शिलापट्ट का अनावरण कर कार्यक्रम को औपचारिक रूप से आरंभ किया।

इसके बाद विधायक ने लहरतारा वार्ड के जिउतपुर क्षेत्र में दूसरी परियोजना का शुभारंभ किया। डॉ. कृष्णा सिंह के आवास से प्रमोद जायसवाल के आवास होते हुए राधा मिश्रा के आवास तक ₹12.50 लाख की लागत से 133.50 मीटर भूमिगत जल निकासी एवं चौका रिसेटिंग कार्य का शिलान्यास किया गया। इस अवसर पर शिलान्यास पूजन वरिष्ठ नागरिक प्रमोद श्रीवास्तव से कराया गया, जबकि नारियल फोड़ने का कार्य रामचंद्र भारद्वाज ने किया। कार्यक्रम में पूर्व मंडल अध्यक्ष अभिषेक वर्मा गोपाल एवं वेद प्रकाश मिश्रा ने संयुक्त रूप से शिलापट्ट का अनावरण किया।

शिलान्यास समारोह के दौरान विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों, मातृशक्ति एवं भाजपा कार्यकर्ताओं का पुष्पगुच्छ एवं माल्यार्पण कर सम्मान किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र का समग्र विकास उनकी प्राथमिकता है और जनता के सहयोग से वाराणसी कैंट विधानसभा निरंतर प्रगति के मार्ग पर अग्रसर है। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि आगामी दिनों में लहरतारा समेत आस-पास के इलाकों में और कई विकास परियोजनाओं की शुरुआत की जाएगी, जिससे जनता को बेहतर मूलभूत सुविधाएं मिल सकें।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से राजेश गुप्ता, दीपक मिश्रा, अमित पाल, मनोज जायसवाल, विक्रम सिंह, विकास जायसवाल, सुजीत गुप्ता, विशाल श्रीवास्तव, मनोज गुप्ता, राजेश मौर्य, कृष्ण प्रकाश शास्त्री, श्यामलाल गुप्ता दास, सुनील सिंह, अजय सिंह, सोनी राय, नीतू सिंह, प्रशांत जायसवाल, रामसेवक यादव, जवाहरलाल मौर्या सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

लहरतारा के लोगों ने विधायक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इन परियोजनाओं से लंबे समय से चली आ रही जलभराव और सड़कों की समस्या से राहत मिलेगी। वाराणसी कैंट विधानसभा में लगातार हो रहे ऐसे विकास कार्यों से जनता में नई ऊर्जा और विश्वास का माहौल देखने को मिल रहा है।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS