News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

सारनाथ में नशे के अवैध कारोबार पर पुलिस का बड़ा प्रहार, एक तस्कर गिरफ्तार, हेरोइन बरामद

सारनाथ में नशे के अवैध कारोबार पर पुलिस का बड़ा प्रहार, एक तस्कर गिरफ्तार, हेरोइन बरामद

वाराणसी के सारनाथ में पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ के तस्कर अंशु राजभर को गिरफ्तार कर 25 लाख रुपये की हेरोइन बरामद की है।

वाराणसी के सारनाथ क्षेत्र में नशे के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पच्चीस लाख रुपये मूल्य की उनचास ग्राम हेरोइन और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। पकड़ा गया आरोपी अंशु राजभर घुरहूपुर सारनाथ का रहने वाला है और पुलिस के अनुसार वह लंबे समय से नशे की सप्लाई से जुड़ा था। स्थानीय स्तर पर कई दिनों से इस क्षेत्र में नशे के सौदागरों की सक्रियता की सूचना मिल रही थी, जिसके बाद पुलिस ने निगरानी बढ़ाई और संभावित ठिकानों पर चेकिंग अभियान चलाया।

थाना प्रभारी सारनाथ शिवानंद सिसोदिया ने बताया कि टीम को ऐसे तस्कर के बारे में जानकारी मिली थी जो अलग अलग इलाकों में घूमकर नवयुवकों को हेरोइन सप्लाई करता था। इसी जानकारी के आधार पर उप निरीक्षक राहुल कुमार यादव, सौरभ पति त्रिपाठी और कांस्टेबल रवि यादव की टीम घुरहूपुर प्राथमिक विद्यालय के आगे अंडरपास क्षेत्र में चेकिंग कर रही थी। टीम को देखते ही एक युवक स्कूल की दीवार कूदकर भागने लगा। संदेह होने पर पुलिस ने उसका पीछा किया और थोड़ी दूरी पर उसे पकड़ लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से हेरोइन और मोबाइल फोन मिला, जिसकी कीमत बाजार में लाखों रुपये बताई गई।

पूछताछ में अंशु राजभर ने बताया कि वह पेशे से चालक है और गाड़ी चलाते समय नशे की लत लग गई। शुरुआत में वह गांजा और शराब का सेवन करता था, लेकिन धीरे धीरे वह हेरोइन का आदी हो गया। महंगी लत पूरी करने और जल्दी कमाई करने के लिए उसने तस्करी शुरू की और अलग अलग स्थानों पर रहकर पुलिस की नजर से बचने की कोशिश करता रहा। उसका कोई स्थायी ठिकाना नहीं था और वह लगातार स्थान बदलकर नवयुवकों को हेरोइन सप्लाई करता था, जिससे उसकी जरूरत और कमाई दोनों पूरी होती थीं।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे चौदह दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि तस्करी के इस नेटवर्क में और कौन लोग शामिल हैं और क्या इससे पहले भी क्षेत्र में इसी तरह की सप्लाई चेन सक्रिय रही है। अधिकारियों का कहना है कि नशे के अवैध कारोबार को खत्म करने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा और ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS