News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी पुलिस आयुक्त ने अपना घर आश्रम में प्रभुजनों संग मनाई दीपावली, बांटी खुशियां और उपहार

वाराणसी पुलिस आयुक्त ने अपना घर आश्रम में प्रभुजनों संग मनाई दीपावली, बांटी खुशियां और उपहार

वाराणसी पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने 'अपना घर आश्रम' के 635 असहाय प्रभुजनों संग दीपावली मनाई, मिष्ठान व उपहार बांटे।

वाराणसी: दीपों के पर्व दीपावली के अवसर पर मानवता और संवेदना का अद्भुत उदाहरण सामने आया, जब पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट वाराणसी श्री मोहित अग्रवाल ने शहर के सामनेघाट स्थित ‘अपना घर आश्रम’ में रह रहे आशाहीन, असहाय, बेघर, मन्दबुद्धि, नेत्रहीन और मूक-बधिर प्रभुजनों के साथ मिलकर दीपावली का पर्व मनाया। इस अवसर पर लगभग 635 प्रभुजन उपस्थित थे, जिन्हें पुलिस आयुक्त ने अपनी उपस्थिति और स्नेहपूर्ण संवाद से सराहा।

पुलिस आयुक्त श्री अग्रवाल ने आश्रम में रह रहे सभी प्रभुजनों से आत्मीयता के साथ बातचीत की और उनके रहन-सहन, खान-पान, स्वास्थ्य और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने विशेष ध्यान दिया कि सभी प्रभुजनों को दीपावली की खुशियाँ पूरी तरह से महसूस हों। पुलिस आयुक्त ने अपने हाथों से मिष्ठान, ताजे फल, मोमबत्तियाँ, दीपक और अन्य उपहार वितरित किए, जिससे प्रभुजनों के चेहरे पर मुस्कान और आशा की किरणें दिखाई दीं।

दीपावली के पावन अवसर पर पुलिस आयुक्त ने प्रभुजनों के साथ मिलकर दीप प्रज्वलित किए और सुरक्षित ढंग से पटाखे जलाकर उत्सव को जीवंत बनाया। इस अवसर पर उनके साथ उपस्थित पुलिस अधिकारी और आश्रम कर्मचारी भी उत्सव की खुशियों में शामिल हुए, जिससे यह कार्यक्रम और भी सार्थक और मानवतापूर्ण बन गया।

इस आयोजन के माध्यम से पुलिस आयुक्त ने यह संदेश भी दिया कि सामाजिक उत्तरदायित्व केवल शब्दों तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि कार्यों के माध्यम से असहाय और जरूरतमंदों की खुशियों में साझेदारी करना हर नागरिक का धर्म है। प्रभुजनों ने पुलिस आयुक्त की उपस्थिति और स्नेहपूर्ण व्यवहार को बेहद सराहा और इस पहल को अपने लिए विशेष अनुभव बताया।

वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट की यह पहल न केवल दीपावली के अवसर पर सामाजिक समर्पण और संवेदनशीलता का प्रतीक है, बल्कि यह पूरे समाज के लिए एक उदाहरण प्रस्तुत करती है कि छोटे-छोटे प्रयासों से भी बड़ी खुशियाँ बांटी जा सकती हैं।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS