वाराणसी: दीपावली से पहले सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान में वाराणसी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। शनिवार को पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम ने बड़ागांव क्षेत्र में छापेमारी कर 9,147.300 किलोग्राम पटाखे बरामद किए। ये पटाखे एक ऐसे गोदाम से मिले, जिसे चौक क्षेत्र के लाइसेंस पर चलाया जा रहा था, जबकि गोदाम बड़ागांव में संचालित था। पुलिस ने पाया कि लाइसेंस केवल 5 टन भंडारण के लिए जारी किया गया था, लेकिन मौके पर उससे लगभग दोगुना से अधिक स्टॉक मौजूद था।
यह छापेमारी गोमती जोन के पुलिस उपायुक्त आकाश पटेल और एडीसीपी वैभव बांगर के नेतृत्व में की गई। टीम ने जब बड़ागांव स्थित काजी सराय के निकट सर सैयद अहमद रोड पर गोदाम में प्रवेश किया, तो वहां बारूद और आतिशबाजी सामग्री से भरे सैकड़ों डिब्बे एक के ऊपर एक रखे मिले। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि व्यापारी ने चौक क्षेत्र के पते पर लाइसेंस बनवाया था, लेकिन वास्तविक संचालन बड़ागांव में किया जा रहा था, जो सुरक्षा मानकों का गंभीर उल्लंघन है।
निरीक्षण के दौरान शेख आसिफ नामक व्यक्ति गोदाम पर मौजूद मिला। पूछताछ में उसने बताया कि यह गोदाम उसके पुत्र शेख मोहम्मद सलमान के नाम पर पंजीकृत है, जो वाराणसी के नया चौक, रेशम कटरा का निवासी है। जब टीम ने लाइसेंस की जांच की, तो यह साफ हुआ कि लाइसेंस सीमा केवल 5,000 किलोग्राम पटाखों के भंडारण की अनुमति देती है, जबकि मौके पर 9,147.300 किलोग्राम पटाखे मिले। यह मात्रा न केवल नियमों के विपरीत है, बल्कि इतनी बड़ी मात्रा में बारूद एकत्र होना किसी भी समय बड़े हादसे का कारण बन सकता था।
डीसीपी आकाश पटेल ने बताया कि यह कार्रवाई त्योहारों के दौरान किसी भी संभावित दुर्घटना को रोकने और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ दिनों से गोदाम में बड़ी मात्रा में पटाखों की खरीद-बिक्री की जा रही थी और फैक्ट्रियों को लाखों के ऑर्डर भेजे गए थे। ये सभी माल दीपावली से पहले सप्लाई के लिए तैयार किया जा रहा था।
अपर पुलिस उपायुक्त वैभव बांगर ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है और लाइसेंसिंग प्राधिकरण को लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए रिपोर्ट भेजी जा रही है। उन्होंने कहा कि गोदाम में कोई सुरक्षा इंतजाम नहीं थे और किसी भी आपात स्थिति में आस-पास के कई घरों को नुकसान पहुंच सकता था।
पुलिस ने यह भी बताया कि वाराणसी में चलाए जा रहे इस विशेष अभियान के तहत शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के सभी पटाखा गोदामों और दुकानों की जांच की जा रही है। जिन व्यापारियों के यहां नियमों का पालन नहीं पाया जाएगा, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
कमिश्नरेट पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी अवैध पटाखा निर्माण या भंडारण की सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस या प्रशासन को दें ताकि समय रहते आवश्यक कदम उठाए जा सकें। पुलिस का यह प्रयास आगामी त्योहारों को सुरक्षित और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।
5 टन की अनुमति, पर मिला 10 टन पटाखों का भंडार, चौक से बड़ागांव तक फैला जाल

वाराणसी पुलिस ने दीपावली से पहले बड़ागांव में छापेमारी कर 9 टन से अधिक अवैध पटाखे जब्त किए, गोदाम दूसरे क्षेत्र के लाइसेंस पर चल रहा था।
Category: uttar pradesh varanasi crime
LATEST NEWS
-
अयोध्या-वाराणसी हाई स्पीड कॉरिडोर की डीपीआर प्रक्रिया शुरू, यात्रा होगी तेज और धार्मिक पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने अयोध्या-वाराणसी हाई स्पीड कॉरिडोर के लिए डीपीआर प्रक्रिया शुरू की, जिससे यात्रा तेज होगी और धार्मिक पर्यटन बढ़ेगा।
BY : Palak Yadav | 27 Dec 2025, 02:10 PM
-
उन्नाव दुष्कर्म: सीबीआई ने कुलदीप सेंगर की सजा निलंबन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी
सीबीआई ने उन्नाव दुष्कर्म मामले में कुलदीप सेंगर की उम्रकैद की सजा निलंबित करने के दिल्ली हाईकोर्ट के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है।
BY : Savan kumar | 27 Dec 2025, 01:59 PM
-
नए साल पर काशी विश्वनाथ में आस्था का सैलाब, दो लाख से अधिक भक्तों ने किए दर्शन
नए साल के आगमन पर काशी में आस्था का सैलाब उमड़ा, दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए।
BY : Palak Yadav | 27 Dec 2025, 01:43 PM
-
मेरठ: फेसबुक दोस्ती से कोर्ट मैरिज, ससुराल ने ठुकराया, मामला पुलिस पहुंचा
मेरठ में फेसबुक से शुरू हुई दोस्ती कोर्ट मैरिज तक पहुंची, लेकिन परिवार ने बहू को नहीं स्वीकारा, मामला परामर्श केंद्र में है।
BY : Pradyumn Kant Patel | 27 Dec 2025, 01:43 PM
-
अयोध्या: श्रीरामलला के दर्शन के लिए नववर्ष पर भारी भीड़
नववर्ष के पहले दिन श्रीरामलला दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़, दो जनवरी तक सभी पास समाप्त।
BY : Palak Yadav | 27 Dec 2025, 01:07 PM
