News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी कैंट रोडवेज के पास कार से 1.85 करोड़ की 11 क्विंटल चांदी जब्त, चार गिरफ्तार

वाराणसी कैंट रोडवेज के पास कार से 1.85 करोड़ की 11 क्विंटल चांदी जब्त, चार गिरफ्तार

वाराणसी के कैंट रोडवेज के पास सिगरा पुलिस ने एक कार से 1.85 करोड़ रुपये की 11 क्विंटल चांदी जब्त की, चार लोग हिरासत में हैं और आयकर विभाग जांच कर रहा है।

वाराणसी के कैंट रोडवेज के पास सोमवार देर रात सिगरा पुलिस ने एक कार से भारी मात्रा में चांदी जब्त की। इस कार्रवाई में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। जब्त की गई चांदी की कुल मात्रा लगभग 11 क्विंटल है और इसका मूल्य करीब 1.85 करोड़ रुपये आंका गया है। पुलिस ने तस्कर, वाहन चालक और दो लोडरों को भी हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार मौके पर सूचना मिलने के बाद आयकर विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और चांदी को जब्त कर लिया। जब्त चांदी के साथ गिलट भी पाए गए। फिलहाल किसी ने इस चांदी पर दावा नहीं किया है। मामले की गहन जांच के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगाली जा रही है।

डीसीपी क्राइम सरवणन टी. ने बताया कि आयकर विभाग मामले की पूरी छानबीन कर रहा है। सिगरा इंस्पेक्टर संजय कुमार मिश्र की टीम ने त्योहारों को देखते हुए विशेष जांच अभियान चलाया था। इसी अभियान के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक वाहन में भारी मात्रा में चांदी है।

पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच को गहनता से आगे बढ़ा रही है। अधिकारी इस बात की पुष्टि कर रहे हैं कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा और चांदी की तस्करी के पूरे नेटवर्क का पता लगाया जाएगा। नागरिकों से अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी थाना या पुलिस कंट्रोल रूम को दें। आयकर विभाग ने स्पष्ट किया है कि जिनके पास यह चांदी या गिलट है, वे वैध कागजात लेकर इसे प्रस्तुत करें और अपने अधिकार के अनुसार ले जा सकते हैं।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS