News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: भेलूपुर में कपड़े की दुकान से भारी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद, दुकानदार गिरफ्तार

वाराणसी: भेलूपुर में कपड़े की दुकान से भारी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद, दुकानदार गिरफ्तार

वाराणसी पुलिस ने दीपावली से पहले भेलूपुर की एक कपड़े की दुकान से 3.5 क्विंटल अवैध पटाखे बरामद किए, संचालक गिरफ्तार।

वाराणसी: दीपावली से पहले वाराणसी पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए भेलूपुर थाना क्षेत्र से भारी मात्रा में अवैध पटाखे बरामद किए हैं। एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार के नेतृत्व में गुरुवार को दशमी इलाके में एक कपड़े की दुकान पर छापा मारा गया। इस दौरान पुलिस को दुकान के अंदर गुप्त रूप से छिपाकर रखे गए पटाखों के बोरों का भंडार मिला, जिसे देखकर पुलिस टीम भी हैरान रह गई।

पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई थी। एसीपी गौरव कुमार को जानकारी मिली थी कि दशमी इलाके में एक कपड़े की दुकान में अवैध तरीके से पटाखों का भंडारण किया जा रहा है। सूचना की पुष्टि करने के लिए एसीपी ने सादे कपड़ों में सिपाहियों को मौके पर भेजा। जब सूचना सही पाई गई तो तत्काल थाने से पुलिस बल बुलाकर दुकान पर छापा डाला गया।

छापेमारी के दौरान कपड़ों की आड़ में छिपाकर रखे गए दर्जनों बोरे मिले, जिनमें विभिन्न प्रकार के पटाखे भरे थे। पुलिस ने मौके से करीब 3.5 क्विंटल पटाखे बरामद किए हैं। बरामद सामग्री को कब्जे में लेकर थाने भेज दिया गया है। इस कार्रवाई के दौरान दुकान संचालक संजय गुप्ता को हिरासत में लिया गया, जिससे अब पूछताछ जारी है।

एसीपी भेलूपुर गौरव कुमार ने बताया कि दीपावली नजदीक आने के चलते कुछ व्यापारी प्रतिबंधित और अवैध पटाखों की बिक्री में शामिल हो रहे हैं। गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने इस दुकान से पटाखों का बड़ा जखीरा जब्त किया है। फिलहाल यह पता लगाया जा रहा है कि इतनी बड़ी मात्रा में पटाखे कहां से लाए गए और किसे बेचने की तैयारी की जा रही थी।

उन्होंने बताया कि बरामद पटाखों का वजन लगभग 3.5 क्विंटल से अधिक है, जिन्हें तत्काल सील कर दिया गया है। पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या इसके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क सक्रिय है जो त्योहार के दौरान बिना अनुमति विस्फोटक सामग्री की सप्लाई कर रहा है।

स्थानीय लोगों के अनुसार, उक्त दुकान पर सामान्यतः कपड़े का कारोबार चलता था, लेकिन पिछले कुछ दिनों से वहां देर रात तक हलचल देखी जा रही थी। पुलिस की त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में राहत का माहौल है और लोगों ने दीपावली के समय इस तरह के अवैध कारोबार पर सख्त रोक की मांग की है।

भेलूपुर पुलिस ने कहा कि आगे भी ऐसी छापेमारी अभियान जारी रहेगा, ताकि त्योहारों के दौरान किसी तरह की दुर्घटना या विस्फोटक से संबंधित अप्रिय घटना को रोका जा सके।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS