वाराणसी: चिरईगांव विकासखंड के रामचन्दीपुर नखवां गांव में सीवर निकासी की समस्या अब गंभीर रूप ले चुकी है। गांव की मुख्य सड़क पर लगातार सीवर का गंदा पानी बह रहा है, जिससे न केवल लोगों को आवाजाही में परेशानी हो रही है बल्कि संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया है। गंदे पानी के कारण सड़क जगह-जगह से टूट चुकी है और कीचड़ भरी होने से लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि कुछ वर्ष पहले घरों से गंदा पानी निकालने के लिए सीवर लाइन डाली गई थी, लेकिन इसकी निकासी की सही व्यवस्था नहीं की गई। पाइप को गांव की मुख्य सड़क तक बिछाया गया और वहां से पानी का प्रवाह रोक दिया गया। अब घरों का सारा गंदा पानी सड़क पर गिर रहा है। लगातार बहते पानी से बदबू फैल रही है और मच्छरों की संख्या भी बढ़ गई है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि वे कई बार ग्राम पंचायत और संबंधित विभागों को इस समस्या के बारे में अवगत करा चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकाला गया। बरसात के मौसम में स्थिति और भी खराब हो जाती है, जब पानी सड़क पर भर जाता है और लोगों को कीचड़ में से होकर गुजरना पड़ता है।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि प्रमोद निषाद ने बताया कि सीवर का पानी खेतों में निकाला जा सकता है, लेकिन कुछ लोग इसकी अनुमति नहीं दे रहे हैं और न ही सोखता गड्ढे बनवा रहे हैं। इसी कारण पानी सड़क पर फैल रहा है। उन्होंने कहा कि यदि प्रशासन मदद करे तो निकासी का वैकल्पिक समाधान निकाला जा सकता है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द से जल्द सीवर निकासी की उचित व्यवस्था करने और टूटी हुई सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है, ताकि इस समस्या से राहत मिल सके और गांव में स्वच्छता बहाल हो।
वाराणसी: रामचन्दीपुर में सीवर का पानी सड़क पर, आवाजाही मुश्किल, संक्रमण का खतरा बढ़ा

वाराणसी के रामचन्दीपुर गांव में सीवर का गंदा पानी मुख्य सड़क पर बह रहा है, जिससे आवाजाही और संक्रमण का खतरा बढ़ गया है।
Category: uttar pradesh varanasi civic issues
LATEST NEWS
-
कानपुर में 70 लाख की सड़क परियोजना शुरू, विधायक नीलिमा कटियार ने किया शिलान्यास
कानपुर में 70 लाख की सड़क परियोजना का शुभारंभ हुआ, वहीं मनीराम बागिया में सीवर चोक से लोग 15 दिन से परेशान हैं।
BY : Tanishka upadhyay | 11 Nov 2025, 11:48 AM
-
वाराणसी: NH पर अवैध खड़े भारी वाहन बन रहे हादसों का कारण, हर माह दर्जनों दुर्घटनाएं
वाराणसी के मिर्जामुराद क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर अवैध रूप से खड़े भारी वाहन लगातार हादसों का कारण बन रहे हैं जिससे लोग चिंतित हैं।
BY : Palak Yadav | 11 Nov 2025, 11:42 AM
-
प्रयागराज के मेजा के दरोगा चिंतामणि यादव का फतेहपुर में ड्यूटी के दौरान ब्रेन हेमरेज से निधन
प्रयागराज के मेजा थाना क्षेत्र निवासी पुलिसकर्मी चिंतामणि यादव का फतेहपुर में ड्यूटी के दौरान ब्रेन हेमरेज से निधन हो गया।
BY : Yash Agrawal | 11 Nov 2025, 11:44 AM
-
वाराणसी: काशी में बाटी-चोखा भोग पर्व पर लगा लोटा-भंटा मेला, लाखों श्रद्धालु पहुंचे
वाराणसी में सोमवार को बाटी-चोखा भोग पर्व और लोटा-भंटा मेला श्रद्धा व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, जिसमें दूर-दूर से श्रद्धालु शामिल हुए।
BY : Palak Yadav | 11 Nov 2025, 11:30 AM
-
यूपी सरकार ने निर्यातकों को 30% तक माल भाड़े पर सब्सिडी देने की नई योजना शुरू की
उत्तर प्रदेश सरकार ने निर्यात प्रोत्साहन नीति 2025-30 के तहत निर्यातकों को माल भाड़े पर 30% तक आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।
BY : Garima Mishra | 11 Nov 2025, 11:36 AM
