वाराणसी में कैंट स्टेशन से गोदौलिया तक प्रस्तावित शहरी रोपवे परियोजना का निर्माण लगातार तेज होता जा रहा है। कैंट, काशी विद्यापीठ और रथयात्रा स्टेशनों पर प्रमुख ढांचे बनने के बाद अब गिरजाघर स्टेशन पर कार्य की गति बढ़ा दी गई है। इसी चरण में गिरजाघर चौराहे पर निर्माण गतिविधियां बढ़ने के साथ सुरक्षा और सुचारू आवागमन को ध्यान में रखते हुए यातायात विभाग ने रूट डायवर्जन की नई एडवाइजरी जारी की है। यह व्यवस्था 18 नवंबर से लागू होगी और 2 दिसंबर तक प्रभावी रहेगी। इस दौरान गिरजाघर चौराहा पूरी तरह नो व्हीकल जोन रहेगा और आसपास के मार्गों पर वाहनों की आवाजाही को नए मार्गों पर मोड़ा जाएगा।
अधिकारियों के अनुसार गिरजाघर स्टेशन के निर्माण के लिए भारी लोहे का ढांचा तैयार किया जा रहा है। काम की जटिलता को देखते हुए चौराहे का एक बड़ा हिस्सा बंद रखने का निर्णय लिया गया है। एडीसीपी यातायात अंशुमान मिश्रा ने बताया कि रेवड़ी तालाब से चार पहिया वाहनों का प्रवेश गिरजाघर की तरफ पूरी तरह रोक दिया जाएगा और ऐसे वाहन नीमामाई की तरफ डायवर्ट किए जाएंगे। इसी तरह तीन पहिया और दो पहिया वाहन केवल विजय वीर हनुमान मंदिर तक जा सकेंगे और वहां से इन्हें सीता रसोई की ओर भेजा जाएगा। सीता रसोई से किसी भी वाहन को वापस मंदिर की दिशा में जाने की अनुमति नहीं होगी। इन सभी बदलावों का उद्देश्य दुर्घटना से बचाव और निर्माण स्थल के निकट अधिक भीड़भाड़ से बचना है।
वाहनों की सुरक्षित निकासी के लिए मजदा पार्किंग और लक्सा रोड को वैकल्पिक मार्ग बनाया गया है। खारी कुआं से दो पहिया वाहनों का गिरजाघर की ओर जाना पूरी तरह प्रतिबंधित किया गया है। ऐसे वाहनों को जंगमबाड़ी रोड और विजय वीर हनुमान मंदिर के रास्ते उनके गंतव्य की ओर भेजा जाएगा। बेनियाबाग तिराहे से भी गिरजाघर की तरफ किसी वाहन को प्रवेश की अनुमति नहीं है और इस दिशा में जाने वाले वाहनों को लहुराबीर और बेनियाबाग पार्किंग की तरफ मोड़ दिया जाएगा। दशाश्वमेध थाना क्षेत्र की संकरी गलियों से नई सड़क की ओर आने वाले वाहनों को गिरजाघर चौराहे के पास एचपी पेट्रोल पंप के समीप बने कट से बेनियाबाग तिराहे की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
गोदौलिया चौराहे से गिरजाघर की दिशा में किसी भी प्रकार के वाहन का जाना वर्जित रखा जाएगा। मजदा पार्किंग से भी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी और उन्हें लक्सा थाना रोड की ओर भेजा जाएगा। लक्सा थाना क्षेत्र से स्टेशन की ओर बढ़ने वाले वाहनों को होटल के सामने लगाए गए बैरियर से मोड़कर मजदा पार्किंग की दिशा में निकाला जाएगा। यातायात पुलिस का कहना है कि निर्माण कार्य की गति और सुरक्षा दोनों को संतुलित रखने के लिए यह अस्थायी व्यवस्था जरूरी है और इससे लोगों को नए मार्गों के माध्यम से आवागमन में थोड़ा अतिरिक्त समय लग सकता है, लेकिन शहर के महत्वपूर्ण रोपवे प्रोजेक्ट के लिए यह जरूरी कदम है।
वाराणसी शहरी रोपवे: गिरजाघर चौराहे पर ट्रैफिक डायवर्जन, 18 नवंबर से नया रूट

वाराणसी में शहरी रोपवे निर्माण के कारण गिरजाघर चौराहे पर 18 नवंबर से 2 दिसंबर तक ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा, चौराहा नो-व्हीकल जोन घोषित।
Category: uttar pradesh varanasi infrastructure
LATEST NEWS
-
वाराणसी में भीषण सड़क हादसा, कंक्रीट मिक्सर पलटा, ड्राइवर-खलासी की मौत
वाराणसी के संदहां रिंग रोड पर भीषण हादसा, अनियंत्रित कंक्रीट मिक्सर पलटा, ड्राइवर-खलासी की मौके पर मौत हो गई।
BY : Tanishka upadhyay | 18 Nov 2025, 01:25 PM
-
अमरोहा में शादी से ठीक पहले दूल्हे की प्रेमिका ने किया हंगामा, निकाह रुका
अमरोहा में निकाह से पहले दूल्हे की प्रेमिका ने हंगामा कर दिया, जिससे शादी टूट गई और पुलिस ने दोनों पक्षों के बीच विवाद सुलझाया।
BY : Tanishka upadhyay | 18 Nov 2025, 01:09 PM
-
लखनऊ में बिहार चुनाव नतीजों पर बहस से हिंसा, डेंटिस्ट का अंगूठा चबाया
लखनऊ में बिहार चुनाव के नतीजों पर बहस ने हिंसक रूप लिया, मेडिकल स्टोर संचालक ने डेंटिस्ट पर हमला कर अंगूठा चबाया।
BY : Garima Mishra | 18 Nov 2025, 01:02 PM
-
काशी के पर्यटक अब आकाशवाणी से सुनेंगे शहर का धर्म और इतिहास
योगी सरकार की पहल पर काशी में पर्यटकों को शहर के धर्म, अध्यात्म, संस्कृति और ऐतिहासिक महत्व की जानकारी आकाशवाणी से मिलेगी।
BY : Tanishka upadhyay | 18 Nov 2025, 12:07 PM
-
हसनपुर-तेलारी पासी बस्ती मार्ग जर्जर, ग्रामीणों को आवाजाही में भारी परेशानी
हसनपुर प्राइमरी विद्यालय से तेलारी पासी बस्ती को जोड़ने वाला मुख्य मार्ग अत्यधिक जर्जर है, जिससे ग्रामीणों को दैनिक आवाजाही में गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
BY : Yash Agrawal | 18 Nov 2025, 11:54 AM
