वाराणसी शहर में स्ट्रीट वेंडरों के लिए 27 वेंडिंग जोन बनाने और 4 क्षेत्रों को नॉन वेंडिंग जोन घोषित करने का निर्णय लिया गया है। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को नगर निगम सभागार में नगर पथ विक्रय समिति की बैठक आयोजित हुई। इसमें जोनवार वेंडिंग जोन तय किए गए और इस संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक में तय हुआ कि भेलूपुर जोन में 5 वेंडिंग जोन, दशाश्वमेध जोन में 2, कोतवाली जोन में 3, रामनगर जोन में 2, ऋषि मांडवी जोन में 1, सारनाथ जोन में 8 और वरुणापार जोन में 6 वेंडिंग जोन बनाए जाएंगे। वहीं 4 नॉन वेंडिंग जोन भी घोषित किए गए हैं जिनमें भेलूपुर क्षेत्र का 1 और कोतवाली क्षेत्र के 3 स्थान शामिल हैं। नॉन वेंडिंग जोन घोषित किए गए इलाकों के लिए वैकल्पिक भूमि चिह्नित करने पर भी सहमति बनी।
नगर पथ विक्रय समिति ने यह भी निर्देश दिया कि स्ट्रीट वेंडरों का तत्काल सर्वे कराया जाए और उनकी संख्या, स्थान और धारण क्षमता को चिन्हित कर 10 अक्टूबर की अगली बैठक में प्रस्तुत किया जाए। समिति का मानना है कि इस प्रक्रिया से न केवल शहर में व्यवस्थित ढंग से वेंडिंग जोन विकसित किए जा सकेंगे बल्कि आमजन और दुकानदारों को भी सुविधा मिलेगी।
बैठक के दौरान आगामी त्योहारों को देखते हुए विशेष ध्यान देने की बात सामने आई। राष्ट्रीय फेरी पटरी ठेला व्यवसायी संगठन के महासचिव अभिषेक निगम ने मांग रखी कि दुर्गा पूजा, दीपावली, देव दीपावली और छठ पूजा तक किसी भी फेरी पटरी ठेला व्यवसायी पर अतिक्रमण हटाने या पुलिसिया कार्रवाई की मुहिम न चलाई जाए। इस पर समिति ने आश्वासन दिया कि डाला छठ पर्व तक फेरी पटरी दुकानदारों को हटाने की कार्रवाई में पुलिस और प्रशासन सहानुभूतिपूर्वक व्यवहार करेंगे।
इन निर्णयों के साथ यह उम्मीद जताई जा रही है कि शहर में वेंडरों के लिए सुव्यवस्थित व्यवस्था बनेगी और साथ ही त्योहारों के दौरान बाजारों की रौनक और सुगमता भी बनी रहेगी।
वाराणसी में स्ट्रीट वेंडरों के लिए 27 वेंडिंग जोन बनाने का निर्णय, 4 नॉन वेंडिंग जोन भी घोषित

वाराणसी नगर निगम ने स्ट्रीट वेंडरों को व्यवस्थित करने के लिए 27 वेंडिंग जोन बनाने और 4 नॉन वेंडिंग जोन घोषित करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।
Category: uttar pradesh varanasi civic body
LATEST NEWS
-
वाराणसी: जीएसटी सुधारों का दिखा असर, विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने लिया बाजार का जायजा
वाराणसी में विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जीएसटी सुधारों का बाजार पर असर जानने के लिए पदयात्रा की, कीमतों में कमी से उपभोक्ता खुश हैं।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Sep 2025, 09:03 PM
-
वाराणसी: विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनसुनवाई में सुनी जनता की समस्याएं, तुरंत दिए समाधान के निर्देश
वाराणसी के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने जनसुनवाई कर जनता की समस्याओं को सुना और अधिकारियों को तत्काल समाधान के निर्देश दिए।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Sep 2025, 09:00 PM
-
वाराणसी: रामनगर में एसओजी-2 की बड़ी कार्रवाई, तेल कटिंग गिरोह का पर्दाफाश,आठ आरोपी गिरफ्तार
वाराणसी के रामनगर में एसओजी-2 ने बड़ी कार्रवाई कर तेल कटिंग गिरोह का पर्दाफाश किया, आठ आरोपी गिरफ्तार किए गए।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Sep 2025, 08:09 PM
-
वाराणसी: रामनगर के बूथ 389 पर गूंजे दीनदयाल उपाध्याय जी के विचार, दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि
वाराणसी के रामनगर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती पर श्रद्धांजलि सभा हुई, कार्यकर्ताओं ने एकात्म मानववाद के प्रणेता को स्मरण किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 25 Sep 2025, 06:37 PM
-
वाराणसी में दुर्गापूजा का उल्लास, ऑपरेशन सिंदूर थीम से देशभक्ति का संदेश
वाराणसी में दुर्गापूजा की भव्य तैयारियां पूर्ण, इस वर्ष ऑपरेशन सिंदूर और पर्यावरण संरक्षण जैसे संदेश प्रधान थीम आकर्षण का केंद्र हैं।
BY : Garima Mishra | 25 Sep 2025, 03:01 PM