News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी में स्ट्रीट वेंडरों के लिए 27 वेंडिंग जोन बनाने का निर्णय, 4 नॉन वेंडिंग जोन भी घोषित

वाराणसी में स्ट्रीट वेंडरों के लिए 27 वेंडिंग जोन बनाने का निर्णय, 4 नॉन वेंडिंग जोन भी घोषित

वाराणसी नगर निगम ने स्ट्रीट वेंडरों को व्यवस्थित करने के लिए 27 वेंडिंग जोन बनाने और 4 नॉन वेंडिंग जोन घोषित करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।

वाराणसी शहर में स्ट्रीट वेंडरों के लिए 27 वेंडिंग जोन बनाने और 4 क्षेत्रों को नॉन वेंडिंग जोन घोषित करने का निर्णय लिया गया है। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को नगर निगम सभागार में नगर पथ विक्रय समिति की बैठक आयोजित हुई। इसमें जोनवार वेंडिंग जोन तय किए गए और इस संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक में तय हुआ कि भेलूपुर जोन में 5 वेंडिंग जोन, दशाश्वमेध जोन में 2, कोतवाली जोन में 3, रामनगर जोन में 2, ऋषि मांडवी जोन में 1, सारनाथ जोन में 8 और वरुणापार जोन में 6 वेंडिंग जोन बनाए जाएंगे। वहीं 4 नॉन वेंडिंग जोन भी घोषित किए गए हैं जिनमें भेलूपुर क्षेत्र का 1 और कोतवाली क्षेत्र के 3 स्थान शामिल हैं। नॉन वेंडिंग जोन घोषित किए गए इलाकों के लिए वैकल्पिक भूमि चिह्नित करने पर भी सहमति बनी।

नगर पथ विक्रय समिति ने यह भी निर्देश दिया कि स्ट्रीट वेंडरों का तत्काल सर्वे कराया जाए और उनकी संख्या, स्थान और धारण क्षमता को चिन्हित कर 10 अक्टूबर की अगली बैठक में प्रस्तुत किया जाए। समिति का मानना है कि इस प्रक्रिया से न केवल शहर में व्यवस्थित ढंग से वेंडिंग जोन विकसित किए जा सकेंगे बल्कि आमजन और दुकानदारों को भी सुविधा मिलेगी।

बैठक के दौरान आगामी त्योहारों को देखते हुए विशेष ध्यान देने की बात सामने आई। राष्ट्रीय फेरी पटरी ठेला व्यवसायी संगठन के महासचिव अभिषेक निगम ने मांग रखी कि दुर्गा पूजा, दीपावली, देव दीपावली और छठ पूजा तक किसी भी फेरी पटरी ठेला व्यवसायी पर अतिक्रमण हटाने या पुलिसिया कार्रवाई की मुहिम न चलाई जाए। इस पर समिति ने आश्वासन दिया कि डाला छठ पर्व तक फेरी पटरी दुकानदारों को हटाने की कार्रवाई में पुलिस और प्रशासन सहानुभूतिपूर्वक व्यवहार करेंगे।

इन निर्णयों के साथ यह उम्मीद जताई जा रही है कि शहर में वेंडरों के लिए सुव्यवस्थित व्यवस्था बनेगी और साथ ही त्योहारों के दौरान बाजारों की रौनक और सुगमता भी बनी रहेगी।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS