News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: छात्र ने विश्वसुंदरी पुल से गंगा में लगाई छलांग, घर से डांटने पर था नाराज

वाराणसी: छात्र ने विश्वसुंदरी पुल से गंगा में लगाई छलांग, घर से डांटने पर था नाराज

वाराणसी में घर पर डांट से नाराज 17 वर्षीय छात्र ने विश्वसुंदरी पुल से गंगा में लगाई छलांग, तलाश जारी है।

वाराणसी के रामनगर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई जब 17 वर्षीय छात्र ने विश्वसुंदरी पुल से गंगा में छलांग लगा दी। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, पुल से गुजर रहे स्थानीय लोगों ने युवक को अचानक नीचे कूदते देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पुल पर खड़ी स्कूटी को बरामद कर लिया, जिससे छात्र की पहचान की जा सकी।

भीटी चौकी इंचार्ज आदित्य राय ने बताया कि छात्र का नाम दिव्यांश है और उसे घर पर डांटा गया था। इसी बात से नाराज होकर वह स्कूटी लेकर घर से निकला और सीधे विश्वसुंदरी पुल पहुंचा। वहां कुछ देर खड़े रहने के बाद उसने स्कूटी को पुल के किनारे छोड़ दिया और गंगा में कूद गया।

सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत एनडीआरएफ और जल पुलिस की टीमों को मौके पर बुलाया। दोनों दल मिलकर गंगा में छात्र की तलाश कर रहे हैं। गोताखोर लगातार गंगा में उतरकर तलाशी अभियान चला रहे हैं लेकिन अब तक छात्र का कोई पता नहीं चल सका।

पुलिस ने घटना की जानकारी छात्र के परिवार को दे दी है। परिजनों को अचानक हुई इस घटना से गहरा सदमा लगा है और वे लगातार मौके पर मौजूद हैं। वहीं आसपास के लोगों की भीड़ घटनास्थल पर इकट्ठा हो गई जिससे माहौल गंभीर और तनावपूर्ण हो गया।

अधिकारियों का कहना है कि तलाश अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक छात्र का पता नहीं चल जाता। मामले की जांच की जा रही है ताकि घटना से जुड़े सभी पहलुओं को स्पष्ट किया जा सके। फिलहाल यह साफ है कि घर पर हुई डांट ने छात्र को इतना आहत किया कि उसने यह खतरनाक कदम उठा लिया।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS