News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी सहित कई विश्वविद्यालयों में प्रशासनिक बदलाव, नई नियुक्तियां घोषित

वाराणसी सहित कई विश्वविद्यालयों में प्रशासनिक बदलाव, नई नियुक्तियां घोषित

वाराणसी के संस्कृत विश्वविद्यालय और काशी विद्यापीठ सहित कई विश्वविद्यालयों में उप कुलसचिव और परीक्षा नियंत्रक के पदों पर नई नियुक्तियां हुई हैं।

वाराणसी: शैक्षणिक संस्थानों में प्रशासनिक बदलावों की श्रृंखला के तहत संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय और महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ सहित कई विश्वविद्यालयों में नई नियुक्तियां और प्रमोशन किए गए हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने उप कुलसचिव और परीक्षा नियंत्रक की नई तैनातियों की घोषणा की है।

आजमगढ़ के महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय में उप कुलसचिव आनंद कुमार मौर्य को परीक्षा नियंत्रक नियुक्त किया गया है। वहीं, मुरादाबाद के गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव दिनेश कुमार को संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय का परीक्षा नियंत्रक बनाया गया है। इन नियुक्तियों के साथ ही महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के दो उप कुलसचिव को प्रमोशन देते हुए दूसरे विश्वविद्यालयों में कुलसचिव और परीक्षा नियंत्रक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

उप कुलसचिव हरीशचंद्र को बरेली स्थित महात्मा ज्योतिबा फुले रूहेलखंड विश्वविद्यालय का कुलसचिव बनाया गया है। इसके साथ ही महाराजा सुहेलदेव विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव केशलाल को जौनपुर स्थित वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय का कुलसचिव नियुक्त किया गया। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव अमृतलाल को गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय का परीक्षा नियंत्रक बनाया गया है।

इन नियुक्तियों का उद्देश्य शैक्षणिक प्रशासन को और मजबूत करना और विभिन्न विश्वविद्यालयों में परीक्षा संचालन तथा प्रशासनिक प्रक्रियाओं में दक्षता बढ़ाना बताया जा रहा है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा कि ये बदलाव संस्थागत कार्यप्रणाली को और प्रभावी बनाने के लिए किए गए हैं।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
Bluva Beverages Pvt. Ltd

LATEST NEWS