News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: निजी कंपनी के प्रोजेक्ट हेड ने कर्मचारियों को पीटा, वीडियो वायरल हुआ

वाराणसी: निजी कंपनी के प्रोजेक्ट हेड ने कर्मचारियों को पीटा, वीडियो वायरल हुआ

वाराणसी में कूड़ा कलेक्शन कंपनी के प्रोजेक्ट हेड अनुज भाटी ने दो ड्राइवरों से मारपीट की, जिसका वीडियो वायरल होने पर सवाल उठे।

वाराणसी: डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन का काम करने वाली निजी कंपनी वाराणसी वेस्ट सल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट हेड अनुज भाटी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में अनुज भाटी अपने ही दो कर्मचारियों से मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं। आरोप है कि उन्होंने डीजल चोरी का बहाना बनाकर दोनों ड्राइवरों को बुलाया और एक को कमरे में ले जाकर लाठी से पीटा, जबकि दूसरे को थप्पड़ मारा। इतना ही नहीं, घटना का वीडियो बनवाकर दोनों से जबरन कबूलनामा भी कराया गया। हालांकि आरोप का कोई स्पष्ट सबूत न मिलने के बाद उन्हें डांट कर भगा दिया गया। इस घटना के बाद कंपनी और उसके कामकाज पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

यह मामला वाराणसी के कज्जाकपुरा कूड़ा डंपिंग स्टेशन के पास सामने आया है। यहां मौजूद एक हीरो एजेंसी के सीसीटीवी फुटेज में अनुज भाटी और उनके साथ मौजूद कुछ लोग साफ दिखाई दे रहे हैं। फुटेज में देखा गया कि ड्राइवर भरत भूषण लाल रंग की टीशर्ट पहने खड़ा है। तभी अचानक अनुज भाटी उठते हैं और उसके कंधे पर हाथ रखकर अंदर ले जाते हैं। कुछ ही देर बाद वह हाथ में डंडा लेकर बाहर आते हैं और ड्राइवर को धमकाते हुए दिखाई देते हैं। कैमरे में यह भी कैद हुआ कि उन्होंने पेट में डंडा मारा और गाली गलौज भी किया। बाद में डंडा दूसरे को थमाते हुए भाटी दूसरे ड्राइवर के पास जाते हैं और बातचीत के दौरान उसे भी थप्पड़ जड़ देते हैं।

पीड़ित ड्राइवर भरत भूषण ने फोन पर बताया कि उनकी गाड़ियां पहले ऐढ़े से करसड़ा डंपिंग स्टेशन तक चलती थीं लेकिन कुछ समय से उन्हें कज्जाकपुरा आईडीएच कूड़ाघर से करसड़ा तक ले जाया जा रहा था। इसके बावजूद डीजल की पर्चियां पुराने मार्ग के आधार पर कटाई जा रही थीं। भूषण का कहना है कि यह सब सुपरवाइजर के निर्देश पर हो रहा था लेकिन प्रोजेक्ट हेड ने सुपरवाइजर से कोई सवाल करने के बजाय उन्हें ही डीजल चोरी का आरोपी बना दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने जातिसूचक गालियां दीं और चार बार डंडे से मारा।

इस घटना के समय आदमपुर जोन के प्रभारी श्रीराम यादव और सुपरवाइजर अमरेश भी मौके पर मौजूद थे लेकिन उन्होंने पीड़ितों को बचाने का कोई प्रयास नहीं किया। भूषण का कहना है कि उनके साथी ड्राइवर को भी थप्पड़ मारा गया। फिलहाल इस मामले में पीड़ितों ने थाने में लिखित शिकायत नहीं दी है और न ही किसी पक्ष की ओर से तहरीर दर्ज कराई गई है। घटना का वीडियो सामने आने के बाद स्थानीय स्तर पर हड़कंप मचा हुआ है और लोग कंपनी के कामकाज और कर्मचारियों के साथ होने वाले व्यवहार पर सवाल उठा रहे हैं।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL
News Report Youtube Channel

LATEST NEWS