विधान सभा रोहनिया क्षेत्र के खेवली भतसार से गोसाईंपुर के पास महादेवा घाट पर वरुणा नदी पर पुल निर्माण के लिए शासन की ओर से स्वीकृति मिल गई है। लंबे समय से इस पुल की मांग कर रहे क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए यह बड़ी राहत मानी जा रही है। रोहनिया विधायक डा सुनील कुमार पटेल ने जानकारी दी कि करीब 15 गांवों के लोग वर्षों से नदी पार करने में कठिनाइयों का सामना कर रहे थे और पुल की मांग लगातार उठाई जा रही थी।
ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए नवंबर 2024 में पुल निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था और इस संबंध में लोक निर्माण मंत्री बृजेश सिंह से भी पहल की गई थी। इसके बाद लोक निर्माण विभाग और सेतु निगम के अधिकारियों द्वारा स्थल का सर्वे कराया गया। सर्वे के बाद विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेजी गई। अब सरकार की ओर से इस परियोजना को मंजूरी मिलने के साथ ही कुल 19.69 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस बजट में भूमि अधिग्रहण के साथ साथ पुल निर्माण का पूरा कार्य शामिल है।
सेतु निगम के एक्सियन संतोष निरंजन के अनुसार आवश्यक भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मार्च तक पुल निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। प्रस्तावित पुल की लंबाई लगभग 80 मीटर और चौड़ाई 10.5 मीटर होगी। दोनों ओर पटरी के साथ बनने वाला यह पुल एक तरफ खेवली भतसार और दूसरी तरफ गोसाईंपुर गांव को जोड़ेगा। इसके निर्माण से लहिया कपरफोरवा राज्जीपुर मंगलपुर काशीपुर सीहोरवा तिवारीपुर भटौली भढाव चकरा सहित 15 से अधिक गांवों के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा और आवागमन काफी आसान हो जाएगा।
विधायक डा सुनील कुमार पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र और रोहनिया विधानसभा क्षेत्र की जनता को सरकार की ओर से यह नववर्ष का बड़ा तोहफा है। पुल की स्वीकृति से क्षेत्र में खुशी का माहौल है और लोगों को उम्मीद है कि इससे शिक्षा स्वास्थ्य व्यापार और रोजगार के अवसरों में भी सुधार होगा।
वाराणसी: वरुणा नदी पर पुल निर्माण को मिली स्वीकृति, 15 गांवों को बड़ी राहत

रोहनिया विधानसभा क्षेत्र में वरुणा नदी पर 19.69 करोड़ की लागत से पुल निर्माण को मिली मंजूरी, 15 गांवों को राहत, मार्च तक कार्य शुरू होगा।
Category: uttar pradesh varanasi infrastructure
LATEST NEWS
-
उत्तर प्रदेश संस्कृत बोर्ड परीक्षाएं 19 फरवरी से होंगी शुरू, 56 हजार छात्र शामिल
उत्तर प्रदेश संस्कृत शिक्षा परिषद की हाईस्कूल, इंटरमीडिएट और डिप्लोमा परीक्षाएं 19 फरवरी से 28 फरवरी तक होंगी, 56 हजार से अधिक छात्र शामिल होंगे।
BY : Palak Yadav | 02 Jan 2026, 01:30 PM
-
माघ मेले के लिए रोडवेज ने कसी कमर, कानपुर रीजन से 270 बसें चलेंगी
कानपुर रीजन से माघ मेले के लिए 270 रोडवेज बसें व 9 इलेक्ट्रिक बसें चलेंगी, सामान्य किराया लगेगा।
BY : Palak Yadav | 02 Jan 2026, 12:23 PM
-
बरसाना राधारानी मंदिर में नववर्ष पर उमड़ी भक्तों की भीड़, दो महिलाएं हुईँ अस्वस्थ
नववर्ष पर बरसाना के राधारानी मंदिर में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा, भीड़ के दबाव में दो महिलाएं अस्वस्थ हुईं और मामूली हादसा टला।
BY : Palak Yadav | 02 Jan 2026, 12:06 PM
-
बीएचयू ने टाइम्स रैंकिंग 2026 में सुधारी स्थिति, वैश्विक लक्ष्य के लिए बड़ी चुनौतियां
बीएचयू ने टाइम्स रैंकिंग 2026 में अपनी स्थिति सुधारी है, पर वैश्विक शीर्ष हेतु शोध, अंतरराष्ट्रीय सहयोग व परिसर अनुशासन पर और काम करना होगा।
BY : Palak Yadav | 02 Jan 2026, 11:51 AM
-
प्रयागराज माघ मेले में श्रद्धालुओं को मिलेगी सुविधा, 11 जोड़ी ट्रेनें रुकेंगी
माघ मेला में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेल प्रशासन ने अहम निर्णय लिया है, 11 जोड़ी मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों को मिलेगा आंशिक ठहराव।
BY : Pradyumn Kant Patel | 02 Jan 2026, 11:42 AM