News Report
TRUTH BEHIND THE NEWS

वाराणसी: वरुणा नदी पर पुल निर्माण को मिली स्वीकृति, 15 गांवों को बड़ी राहत

वाराणसी: वरुणा नदी पर पुल निर्माण को मिली स्वीकृति, 15 गांवों को बड़ी राहत

रोहनिया विधानसभा क्षेत्र में वरुणा नदी पर 19.69 करोड़ की लागत से पुल निर्माण को मिली मंजूरी, 15 गांवों को राहत, मार्च तक कार्य शुरू होगा।

विधान सभा रोहनिया क्षेत्र के खेवली भतसार से गोसाईंपुर के पास महादेवा घाट पर वरुणा नदी पर पुल निर्माण के लिए शासन की ओर से स्वीकृति मिल गई है। लंबे समय से इस पुल की मांग कर रहे क्षेत्र के ग्रामीणों के लिए यह बड़ी राहत मानी जा रही है। रोहनिया विधायक डा सुनील कुमार पटेल ने जानकारी दी कि करीब 15 गांवों के लोग वर्षों से नदी पार करने में कठिनाइयों का सामना कर रहे थे और पुल की मांग लगातार उठाई जा रही थी।

ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए नवंबर 2024 में पुल निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था और इस संबंध में लोक निर्माण मंत्री बृजेश सिंह से भी पहल की गई थी। इसके बाद लोक निर्माण विभाग और सेतु निगम के अधिकारियों द्वारा स्थल का सर्वे कराया गया। सर्वे के बाद विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेजी गई। अब सरकार की ओर से इस परियोजना को मंजूरी मिलने के साथ ही कुल 19.69 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। इस बजट में भूमि अधिग्रहण के साथ साथ पुल निर्माण का पूरा कार्य शामिल है।

सेतु निगम के एक्सियन संतोष निरंजन के अनुसार आवश्यक भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मार्च तक पुल निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। प्रस्तावित पुल की लंबाई लगभग 80 मीटर और चौड़ाई 10.5 मीटर होगी। दोनों ओर पटरी के साथ बनने वाला यह पुल एक तरफ खेवली भतसार और दूसरी तरफ गोसाईंपुर गांव को जोड़ेगा। इसके निर्माण से लहिया कपरफोरवा राज्जीपुर मंगलपुर काशीपुर सीहोरवा तिवारीपुर भटौली भढाव चकरा सहित 15 से अधिक गांवों के लोगों को सीधा लाभ मिलेगा और आवागमन काफी आसान हो जाएगा।

विधायक डा सुनील कुमार पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र और रोहनिया विधानसभा क्षेत्र की जनता को सरकार की ओर से यह नववर्ष का बड़ा तोहफा है। पुल की स्वीकृति से क्षेत्र में खुशी का माहौल है और लोगों को उम्मीद है कि इससे शिक्षा स्वास्थ्य व्यापार और रोजगार के अवसरों में भी सुधार होगा।

FOLLOW WHATSAPP CHANNEL

LATEST NEWS