वाराणसी: अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर विद्या फाउंडेशन की ओर से शनिवार को काशी विद्यापीठ ब्लॉक के मुड़ादेव गांव में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर संस्था ने आसपास के तारापुर, टिकरी, माधोपुर, कुरहुआ, गजाधरपुर और अखरी गांवों की कुल 72 किशोरियों के साथ रैली निकाली। रैली का उद्देश्य बालिकाओं को उनके अधिकारों, शिक्षा, स्वास्थ्य और समानता के महत्व के प्रति जागरूक करना था।
कार्यक्रम की शुरुआत मुड़ादेव प्राथमिक विद्यालय परिसर से हुई, जहां विद्या फाउंडेशन की सचिव स्वाति सिंह ने बालिकाओं को संबोधित किया। उन्होंने किशोरियों को शिक्षा के साथ-साथ समाज में दिव्यांगता की पहचान और रोकथाम से जुड़ी जानकारी दी। स्वाति सिंह ने कहा कि समाज में परिवर्तन तभी संभव है जब युवा पीढ़ी जागरूक होकर जिम्मेदारी निभाए। उन्होंने किशोरियों को प्रेरित किया कि वे अपने गांवों में दिव्यांग भाइयों और बहनों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने में सक्रिय भूमिका निभाएं।
इसके बाद किशोरियों ने गांव में रैली निकालकर लोगों को बालिकाओं के अधिकारों और समानता के प्रति संदेश दिया। रैली के दौरान गांव की गलियों में उत्साह और जोश का माहौल देखने को मिला। किशोरियों के हाथों में तख्तियां थीं जिन पर शिक्षा, स्वास्थ्य और समानता को लेकर प्रेरक संदेश लिखे थे।
कार्यक्रम में नंदिनी पाल और निशा ने बालिकाओं को उनके कानूनी अधिकारों के बारे में जानकारी दी और आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आज की बालिकाएं ही कल का भविष्य हैं, इसलिए उन्हें अपने अधिकारों के प्रति सजग रहना चाहिए।
फाउंडेशन के प्रतिनिधि गोपाल ने कार्यक्रम में भाग लेने वाली सभी किशोरियों का आभार व्यक्त किया और कहा कि इस तरह के आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में सामाजिक जागरूकता बढ़ाने में अहम भूमिका निभाते हैं। वहीं, डॉ. रंजित कुमार ने बताया कि विद्या फाउंडेशन लंबे समय से बालिकाओं के शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रहा है। संस्था का उद्देश्य है कि हर बालिका को एक सुरक्षित, सशक्त और समान अवसरों वाला समाज मिले।
स्वाति सिंह ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस महिलाओं के अधिकारों को बढ़ावा देने और उन्हें सशक्त बनाने का एक अवसर है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि समाज में परिवर्तन की शुरुआत तब होती है जब एक बालिका अपने अधिकारों को पहचानती है और आत्मनिर्भर बनने की दिशा में कदम बढ़ाती है।
कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों ने यह संकल्प लिया कि वे बालिका शिक्षा, स्वास्थ्य और समानता को बढ़ावा देने में अपनी भूमिका निभाएंगी और समाज में जागरूकता फैलाएंगी।
वाराणसी: अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस पर विद्या फाउंडेशन ने निकाली जागरूकता रैली

वाराणसी में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर विद्या फाउंडेशन ने 72 किशोरियों संग निकाली रैली, अधिकारों के प्रति किया जागरूक।
Category: uttar pradesh varanasi social awareness
LATEST NEWS
-
वाराणसी: गेस्ट हाउस में देहव्यापार का भंडाफोड़, दो युवतियां व ग्राहक गिरफ्तार
वाराणसी के भेलूपुर स्थित गेस्ट हाउस में देहव्यापार का भंडाफोड़, पुलिस ने दो युवतियों, ग्राहक व सह-संचालक को दबोचा।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 12 Oct 2025, 09:22 PM
-
वाराणसी: कैंट में आत्मनिर्भर भारत संकल्प सम्मेलन आयोजित, जीएसटी कटौती पर मोदी सरकार का आभार
वाराणसी कैंट में आत्मनिर्भर भारत संकल्प विधानसभा सम्मेलन हुआ, जिसमें जीएसटी कटौती पर मोदी सरकार का धन्यवाद किया गया और स्वदेशी को बढ़ावा देने पर जोर दिया गया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 12 Oct 2025, 09:00 PM
-
वाराणसी: रामनगर में एम-पैक्स सदस्यता अभियान, सैकड़ों लोगों ने ली सदस्यता
वाराणसी के रामनगर में विशाल एम-पैक्स सदस्यता शिविर आयोजित हुआ, जिसमें सैकड़ों किसानों और युवाओं ने जुड़कर सहकारिता आंदोलन को मजबूत किया।
BY : SANDEEP KR SRIVASTAVA | 12 Oct 2025, 08:34 PM
-
अखिलेश यादव का हमला: कहा, मुख्यमंत्री नासमझ और झूठ बोलते हैं
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री पर गंभीर आरोप लगाए, कहा CM सिर्फ झूठ बोलते हैं और उन्हें राज्य के मामलों की समझ नहीं है।
BY : Yash Agrawal | 12 Oct 2025, 04:56 PM
-
वाराणसी: दालमंडी में सड़क चौड़ीकरण की कार्रवाई स्थगित, पुलिस बल न मिलने से टीम लौटी
वाराणसी के दालमंडी क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण के लिए अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम, पर्याप्त पुलिस बल न मिलने के कारण कार्रवाई स्थगित कर वापस लौट गई।
BY : Shriti Chatterjee | 12 Oct 2025, 04:26 PM