जफराबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 85 लाख ठगी में फर्जी FD बांड बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार

4 Min Read
जफराबाद पुलिस ने 85 लाख की धोखाधड़ी में फर्जी FD बांड तैयार करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लैपटॉप बरामद किया।

जफराबाद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 85 लाख रुपये की धोखाधड़ी में कूटरचना करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

जनपद जौनपुर के थाना जफराबाद पुलिस ने 85 लाख रुपये की धोखाधड़ी और जालसाजी के एक गंभीर मामले में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने धोखाधड़ी में कूटरचित दस्तावेज तैयार कर सहयोग करने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए जालसाजी में प्रयुक्त डेल कंपनी का एक लैपटॉप चार्जर और माउस बरामद किया है। यह कार्रवाई क्षेत्र में लंबित विवेचनाओं और वांछित अभियुक्तों की तलाश के दौरान की गई।

पुलिस के अनुसार आवेदक कमला प्रसाद पुत्र स्वर्गीय फागू चौहान निवासी बैजाबाद थाना जफराबाद जनपद जौनपुर द्वारा थाना जफराबाद पर प्रार्थना पत्र दिया गया था। प्रार्थना पत्र में बताया गया कि अभियुक्त अर्जुन चौहान पुत्र कृष्णमुरारी चौहान निवासी पचोखर चकराजेपुर थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर उम्र लगभग 29 वर्ष ने अपने अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर खेत बिक्री से प्राप्त और यूनियन बैंक में जमा 85 लाख रुपये को एक वर्ष में दोगुना करने का लालच दिया। इसके बाद 20 लाख रुपये आरटीजीएस के माध्यम से तथा 65 लाख रुपये नकद लेकर कुल 85 लाख रुपये धोखाधड़ी और छल से हड़प लिए गए। जब पीड़ित ने अपने दिए गए धन की रसीद की मांग की तो अभियुक्त द्वारा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सिविल लाइन शाखा जौनपुर का कूटरचित और फर्जी एफडी बांड थमा दिया गया।

इस प्रकरण में प्राप्त प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना जफराबाद पर मु0अ0स0-17/2026 318(4) 338 336(2) 336(3) 340(2) 61(2) बीएनएस के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। विवेचना के दौरान यह तथ्य प्रकाश में आया कि इस्माइल अहमद द्वारा लैपटॉप की सहायता से कूटरचना कर फर्जी एफडी बांड तैयार किया गया था और उसे अभियुक्त अर्जुन चौहान को सौंपा गया था। इसी आधार पर इस्माइल अहमद की भूमिका स्पष्ट होने पर उसकी गिरफ्तारी की गई।

गिरफ्तारी के संबंध में पुलिस ने बताया कि थाना जफराबाद पुलिस टीम क्षेत्र में देखभाल तलाश वांछित वारंटी चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन और लंबित विवेचनाओं के दौरान भुवालापट्टी क्षेत्र में मौजूद थी। इसी दौरान मुखबिर खास से सूचना प्राप्त हुई जिसके आधार पर नेवादा बाईपास से संबंधित अभियुक्त इस्माइल अहमद को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ में अभियुक्त ने स्वीकार किया कि उसने अपने परिचित अर्जुन चौहान के कहने पर मोबाइल से डाउनलोड की गई एसबीआई बैंक की एफडी फाइल को अपने लैपटॉप पर एडिट कर नाम राशि और अन्य विवरण बदल दिए थे। इस कार्य के लिए उसे 400 रुपये दिए गए थे और उसने कमला प्रसाद के नाम से फर्जी एफडी तैयार कर अभियुक्त अर्जुन चौहान को दी थी।

गिरफ्तार अभियुक्त इस्माइल अहमद पुत्र मुमताज अहमद निवासी अहमद खान मंडी मिर्जापुर रोड थाना कोतवाली जनपद जौनपुर के कब्जे से एक डेल कंपनी का काले रंग का लैपटॉप एक चार्जर और एक माउस बरामद किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध पंजीकृत अभियोग में विधिक कार्यवाही की जा रही है।

इस कार्रवाई को सफल बनाने में थानाध्यक्ष उप निरीक्षक श्रीप्रकाश शुक्ला थाना जफराबाद के साथ वरिष्ठ उप निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह तथा हेड कांस्टेबल मनीष सिंह की अहम भूमिका रही। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि धोखाधड़ी और जालसाजी जैसे गंभीर अपराधों में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और इस प्रकार के मामलों में कठोर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।