अमेठी: सुल्तानपुर-रायबरेली हाईवे पर देर रात खाद ट्रक मकानों में घुसा, भारी नुकसान

अमेठी में देर रात तेज रफ्तार खाद ट्रक अनियंत्रित होकर दो मकानों में जा घुसा, वाहनों को भी नुकसान हुआ, चालक फरार।

Wed, 12 Nov 2025 10:55:52 - By : Tanishka upadhyay

अमेठी जिले के जायस क्षेत्र में मंगलवार की देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। सुल्तानपुर-रायबरेली नेशनल हाईवे पर दौड़ता एक खाद से भरा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने मकानों में जा घुसा। इस हादसे में दो मकान, एक छोटा लोडर और तीन मोटरसाइकिलें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। दुर्घटना में लगभग 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

घटना बीती रात दुर्गा नगर वहाबगंज इलाके में हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक तेज रफ्तार में था और एचडीएफसी बैंक के एटीएम बोर्ड को तोड़ते हुए मकानों की ओर जा घुसा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि मकानों का आगे का हिस्सा पूरी तरह टूट गया और आसपास खड़ी बाइकें और लोडर मलबे में दब गए। हादसे के वक्त सड़क पर मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई, हालांकि सौभाग्य से कोई जनहानि नहीं हुई।

मकान मालिक राम किशोर के बेटे हिमांशु ने बताया कि उनका घर सड़क किनारे बना है, जहां नीचे के हिस्से में उनके पिता की किराने की दुकान चलती है। पास में ही उनके चाचा सुशील कुमार उर्फ गुड्डू की स्वास्तिक ब्रदर्स के नाम से गुड़खा एजेंसी है। रात को सभी लोग दुकान बंद कर घर में सोने चले गए थे, तभी अचानक जोरदार धमाका हुआ। जब वे भागकर नीचे पहुंचे तो देखा कि ट्रक मकान के अंदर घुसा है और चारों ओर खाद की बोरियां और मलबा बिखरा पड़ा है।

ट्रक की टक्कर से दोनों मकानों का बाहरी हिस्सा गिर गया। तीन बाइकें और एक छोटा लोडर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी। कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक को हटाने की व्यवस्था शुरू की। वहीं, हादसे के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया।

कोतवाली प्रभारी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके का निरीक्षण किया। पीड़ितों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर ट्रक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की जा रही है। अधिकारी ने बताया कि वाहन को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि हाईवे के इस हिस्से पर अक्सर भारी वाहन तेज गति से गुजरते हैं, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। लोगों ने मांग की है कि इस स्थान पर स्पीड ब्रेकर या चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

चंदौली: धीना में शराब सेल्समैन से मारपीट व लूट, तीनों आरोपी हुए गिरफ्तार

दिल्ली धमाके के बाद वाराणसी में हाई अलर्ट, सुरक्षा एजेंसियां हुई सतर्क, लाउडस्पीकर हटाए

कानपुर: सीएसजेएम छात्र ने आत्महत्या से पहले बनाया वीडियो, फिर ट्रेन के आगे कूदा

प्रयागराज में 15.67 लाख के गबन में डाक विभाग की कार्रवाई तेज, दोषी कर्मचारियों से वसूली की तैयारी

आगरा के डबल ट्री बाय हिल्टन में महिला के कमरे से 10 लाख के हीरे की अंगूठी चोरी, दो कर्मचारी नामजद