अथमलगोला के आवासीय विद्यालय में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, 10 छात्राएं बेहोश हुई

अथमलगोला के आवासीय विद्यालय में शॉर्ट सर्किट से आग लगने के बाद धुएं से 10 छात्राएं और 2 कर्मचारी बेहोश हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Sat, 29 Nov 2025 23:58:45 - By : SUNAINA TIWARI

अथमलगोला : प्रखंड के करजान गांव के पास स्थित राजकीय अन्य पिछड़ा वर्ग कन्या आवासीय प्लस टू उच्च विद्यालय में शनिवार सुबह उस समय अफरा तफरी मच गई जब अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने के कुछ ही क्षण बाद पूरे परिसर में धुआं फैल गया और इससे दस छात्राएं तथा विद्यालय के दो कर्मचारी बेहोश हो गए। घटना के समय छात्राएं होस्टल में नाश्ता कर रही थीं। शुरुआत में किसी को अंदाजा नहीं था कि धुआं इतनी तेजी से फैल जाएगा, लेकिन कुछ ही मिनटों में स्थिति बिगड़ने लगी और छात्राओं को सांस लेने में परेशानी होने लगी। घबराहट फैलते ही कई छात्राएं एक के बाद एक बेहोश होकर जमीन पर गिरने लगीं, जिससे वहां मौजूद स्टाफ भी परेशान हो गया और उन्होंने तुरंत मदद के लिए आवाज लगाई।

सूचना मिलते ही विद्यालय प्रशासन ने थानाध्यक्ष नवीन कुमार सिंह को घटना की जानकारी दी। थानाध्यक्ष ने तुरंत अग्निशमन विभाग की टीम को बुलाया। अग्निशमनकर्मियों ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया और विद्यालय परिसर को सुरक्षित किया। इसके बाद बेहोश हुई छात्राओं को जल्द से जल्द पास के सीएचसी अस्पताल पहुंचाया गया। छात्राओं की हालत देखने के लिए अस्पताल में अतिरिक्त स्टाफ की व्यवस्था की गई। विद्यालय की वार्डन ज्योति कुमारी ने बताया कि सुबह करीब नौ बजे जब छात्राएं नाश्ता कर रही थीं, तभी सीढ़ी के पास लगे कंट्रोल पैनल बॉक्स में शॉर्ट सर्किट हुआ और अचानक आग भड़क उठी। धुआं देखते ही छात्राएं घबरा गईं और कई बेहोश हो गईं जिन्हें तुरंत सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया।

सीएचसी प्रभारी डॉक्टर अमन कुमार ने बताया कि तेज धुएं के कारण छात्राओं को सांस लेने में कठिनाई हुई और दम फूलने के कारण वे बेहोश हो गईं। उन्होंने बताया कि नीलम कुमारी, जूली कुमारी, सोनम कुमारी, रविता कुमारी, ब्यूटी कुमारी, प्रिया कुमारी, अदिति कुमारी, अनुष्का कुमारी, अन्नू कुमारी और विद्यालय के कर्मचारी राजू कुमार तथा पंकज कुमार को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी लाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद तीन छात्राओं की हालत थोड़ी अधिक गंभीर होने पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए बाढ़ सदर अस्पताल रेफर किया गया। बाद में सभी छात्राओं की स्थिति सामान्य होने पर उन्हें अस्पताल से वापस विद्यालय भेज दिया गया।

घटना के बाद विद्यालय प्रशासन ने छात्राओं की सुरक्षा को लेकर समीक्षा बैठक की और अस्पताल से लौटने वाली छात्राओं को मानसिक रूप से सहज करने का प्रयास किया। थानाध्यक्ष ने कहा कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हो गया है कि आग सीढ़ी के पास लगे कंट्रोल पैनल बॉक्स में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। उन्होंने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और यह भी देखा जाएगा कि विद्यालय में पर्याप्त सुरक्षा उपकरण मौजूद थे या नहीं। इस घटना ने यह सवाल भी उठाया है कि आवासीय विद्यालयों में बिजली आपूर्ति और सुरक्षा मानकों की नियमित जांच कितनी आवश्यक है। फिलहाल स्थिति सामान्य है लेकिन छात्राओं और उनके अभिभावकों के लिए यह घटना काफी चिंता का विषय बन गई है।

दिल्ली ब्लास्ट केस की जांच हुई तेज, NIA टीम लखनऊ पहुंची, वाराणसी में अफगानी नागरिक पकड़ा गया

काशी विश्वनाथ धाम में नागपुर के शिवगर्जना दल ने ढोल ताशा से दी शिवांजलि

अलीगढ़: महिला कांस्टेबल हेमलता की संदिग्ध मौत, परिवार ने हत्या का आरोप लगाया

दिल्ली ब्लास्ट केस: NIA टीम लखनऊ के लालबाग स्थित डॉ शाहीन के घर पहुंची, तलाशी ली

वाराणसी रोपवे: घनी बस्ती में टावर लगाना बना चुनौती, स्विस क्रेन से समाधान