अयोध्या: बैडमिंटन खेल रहे किशोर की अवैध पिस्टल से गोली लगने से मौत

अयोध्या के तिहुरा उपरहार गांव में बैडमिंटन खेल रहे 14 वर्षीय किशोर की गोली लगने से मौत, आरोपी फरार।

Wed, 24 Dec 2025 13:05:24 - By : Palak Yadav

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में मंगलवार शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां बैडमिंटन खेल रहे एक किशोर की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई। घटना कोतवाली अयोध्या क्षेत्र के तिहुरा उपरहार गांव की है। बताया जा रहा है कि खेल के दौरान वहां मौजूद एक युवक द्वारा अवैध पिस्टल से गोली चल गई, जो सीधे किशोर को जा लगी। घटना के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया। इस वारदात से पूरे इलाके में शोक और आक्रोश का माहौल है, जबकि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच में जुटी है।

स्थानीय निवासी दिवंगत रामनिहोर वर्मा का 14 वर्षीय पुत्र आलोक वर्मा मंगलवार की शाम अपने साथियों के साथ बैडमिंटन खेल रहा था। इसी दौरान गांव का ही निवासी अनीस यादव वहां पहुंचा। आरोप है कि अनीस अपने साथियों के साथ अवैध पिस्टल लोड कर रहा था और दबदबा दिखाने की कोशिश कर रहा था। इसी बीच अचानक गोली चल गई, जो सीधे आलोक को लग गई। गोली लगते ही आलोक गंभीर रूप से घायल होकर गिर पड़ा, जिससे खेल का माहौल पल भर में मातम में बदल गया।

घटना के तुरंत बाद परिजन और स्थानीय लोग आलोक को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज दर्शननगर लेकर पहुंचे। वहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया। हालांकि लखनऊ पहुंचने से पहले ही रास्ते में आलोक ने दम तोड़ दिया। किशोर की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। घर वालों का रो रोकर बुरा हाल है और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

सूचना मिलने पर एसपी सिटी चक्रपाणि त्रिपाठी और सीओ अयोध्या आशुतोष तिवारी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। मृतक के चाचा दुर्गाप्रसाद ने आरोप लगाया कि अनीस यादव अक्सर इलाके में दबदबा बनाने के लिए इस तरह की हरकतें करता था और उसी ने आलोक को गोली मारी है। यह भी चर्चा है कि अनीस अवैध तमंचे के साथ रील बनाने की कोशिश कर रहा था, तभी लापरवाही में गोली चल गई, जिससे यह हादसा हुआ।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है। सीओ अयोध्या ने बताया कि आरोपी अनीस की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगाई गई हैं और जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा। गोली चलने के पीछे की असली वजह आरोपी की गिरफ्तारी और पूछताछ के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।

ISRO का बाहुबली LVM3 रॉकेट अमेरिकी ब्लूबर्ड सैटेलाइट को अंतरिक्ष में पहुंचाकर रचा नया इतिहास

लखनऊ विधान परिषद में लोकतंत्र की हत्या पर पक्ष और विपक्ष में तीखा टकराव, माफी के बाद सत्र समाप्त

वाराणसी: नगर आयुक्त ने कड़ाके की ठंड में बेजुबानों की ली सुध, लापरवाही पर दी चेतावनी

ड्रग्स की काली कमाई से होटल और रियल एस्टेट में खड़ा किया करोड़ों का एंपायर, ईडी के शिकंजे में मास्टरमाइंड

चंदौली: बमबाजी से दहले किन्नर समाज ने बुलडोजर कार्रवाई को लेकर किया चक्का जाम