वाराणसी: बीएचयू अस्पताल में छात्र से मारपीट, छात्रों का भारी प्रदर्शन, पुलिस बल तैनात

बीएचयू के सर सुंदरलाल अस्पताल में छात्र से सुरक्षाकर्मी ने की मारपीट, जिसके बाद छात्रों ने हंगामा किया और तनाव बढ़ गया।

Tue, 11 Nov 2025 16:13:43 - By : Shriti Chatterjee

वाराणसी स्थित बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के सर सुन्दरलाल चिकित्सालय में शनिवार को एक छात्र के साथ हुई मारपीट के बाद तनाव की स्थिति बन गई। घटना के बाद बड़ी संख्या में छात्र अस्पताल परिसर में जुट गए और सुरक्षा कर्मियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए हंगामा किया। छात्रों ने आरोप लगाया कि अस्पताल में तैनात एक बाउंसर ने हिंदी विभाग के छात्र अभय कुमार के साथ न केवल अभद्र व्यवहार किया, बल्कि उन्हें शारीरिक रूप से भी चोट पहुंचाई।

मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित छात्र अभय कुमार, जो हिंदी विभाग में अध्ययनरत हैं, 11 नवंबर 2025 को अपने भाई के उपचार के लिए सर सुन्दरलाल चिकित्सालय के गैस्ट्रो ओपीडी विभाग पहुंचे थे। उसी दौरान अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात एक सुरक्षा गार्ड ने उन्हें बिना किसी कारण रोक लिया। आरोप है कि बातचीत के दौरान गार्ड ने अभय से दुर्व्यवहार किया और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए मारपीट की। इसके बाद अन्य सुरक्षा कर्मी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति और अधिक बिगड़ गई। इस दौरान छात्र और उसके साथी को चोटें आईं।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर मौजूद छात्रों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। देखते ही देखते अस्पताल परिसर में भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। छात्रों और सुरक्षा कर्मियों के बीच धक्का-मुक्की की स्थिति बन गई, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। पुलिस और विश्वविद्यालय प्रशासन के अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और छात्रों को शांत करने की कोशिश की।

पीड़ित छात्र अभय कुमार ने विश्वविद्यालय प्रशासन और पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने मांग की है कि दोषी सुरक्षा गार्ड और उसके सहयोगियों को तत्काल निलंबित किया जाए तथा इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाए। प्रशासनिक अधिकारियों ने छात्रों को जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद छात्रों ने 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए अपना विरोध प्रदर्शन समाप्त किया।

विश्वविद्यालय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कहा है कि दोषी पाए जाने पर किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। वहीं, छात्रों का कहना है कि यदि तय समय के भीतर कार्रवाई नहीं की गई तो वे पुनः आंदोलन शुरू करेंगे। फिलहाल अस्पताल परिसर में सुरक्षा बढ़ा दी गई है ताकि किसी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

एम्स के डॉक्टर ने बिना बेहोश किए की जटिल फ्रैक्चर सर्जरी, मरीज़ रहा होश में

दिल्ली ब्लास्ट के बाद यूपी एटीएस ने सहारनपुर से तीन को दबोचा, आतंकी लिंक की जांच

दिल्ली ब्लास्ट: फरीदाबाद से डॉक्टर शाहीन गिरफ्तार, लखनऊ में परिवार सदमे में

वाराणसी: आरपीएफ ने नन्हे फरिश्ते ऑपरेशन में 15 बच्चों को तस्करों से मुक्त कराया

वाराणसी: दालमंडी चौड़ीकरण पर विरोध जारी, भारी सुरक्षा में चस्पा हुए नोटिस