Mon, 11 Aug 2025 21:51:39 - By : SANDEEP KR SRIVASTAVA
सोनभद्र: कोन-तेलगुड़वा मार्ग पर सोमवार दोपहर एक बड़ा हादसा टल गया, जब कनहर पुल पर चलते वक्त एक बोलेरो गाड़ी अचानक आग की चपेट में आ गई। देखते ही देखते आग ने पूरे वाहन को घेर लिया और कुछ ही मिनटों में बोलेरो धू-धू कर जलकर खाक हो गई। गनीमत रही कि चालक की सतर्कता और त्वरित प्रतिक्रिया के कारण वाहन में सवार सभी महिलाएं और बच्चे सुरक्षित बाहर निकल आए।
घटना थाना क्षेत्र के कोटा गांव के पास स्थित कनहर पुल की है। ग्राम पंचायत पडरक्ष के टोला मनरिया निवासी मोती चंद की बोलेरो लेकर अवधेश चेरो अपने रिश्तेदारों के साथ रक्षाबंधन मनाने ओबरा गए थे। सोमवार दोपहर वापसी के दौरान गाड़ी में दो महिलाएं और चार बच्चे सवार थे। यात्रा पूरी तरह सामान्य थी, लेकिन जैसे ही बोलेरो कनहर पुल पर पहुंची, इंजन से अचानक धुआं निकलने लगा।
स्थिति भांपते हुए चालक ने तुरंत गाड़ी को सड़क किनारे रोका और बाहर उतरकर देखने लगा। इस बीच घबराई हुई महिलाएं और बच्चे भी तुरंत वाहन से बाहर आ गए। कुछ ही क्षणों में धुएं की जगह तेज लपटों ने ले ली और देखते ही देखते बोलेरो आग के गोले में बदल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना इतनी तेजी से हुई कि लोगों को संभलने का भी ज्यादा समय नहीं मिला।
स्थानीय ग्रामीणों ने तत्काल अग्निशमन विभाग को सूचना दी। जब तक फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, तब तक आग ने पूरे वाहन को अपनी गिरफ्त में ले लिया था। टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी।
हालांकि आग लगने के सटीक कारणों की अभी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन प्राथमिक जांच में शार्ट-सर्किट को संभावित वजह माना जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि चालक समय रहते गाड़ी न रोकता और सभी सवार बाहर न उतरते, तो यह हादसा गंभीर रूप ले सकता था।
घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने राहत की सांस ली कि रक्षाबंधन का यह दिन किसी के लिए मातम में नहीं बदला। महिलाएं और बच्चे, हालांकि, अपनी आंखों के सामने गाड़ी को जलते देख भावुक हो उठे और घटना से सदमे में हैं। पुलिस ने मामले की जानकारी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।