Mon, 13 Oct 2025 11:00:59 - By : Tanishka upadhyay
वाराणसी के प्रतिष्ठित आईआईटी बीएचयू में चल रही राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता स्पर्धा 2025 के दौरान शुक्रवार को दो संस्थानों के छात्रों के बीच विवाद की स्थिति बन गई। यह घटना कबड्डी मैच के दौरान शुरू हुई, जब खेल के मैदान में कुछ बातों को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। हालांकि उस समय मामले को शांत करा दिया गया था, लेकिन बाद में जब छात्र अपने हॉस्टल लौट रहे थे तो यह विवाद फिर से भड़क गया।
जानकारी के अनुसार, विश्वेश्वरैया हॉस्टल के पास दोनों पक्षों का आमना-सामना हो गया। इस दौरान स्थिति तनावपूर्ण होती देख मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत हस्तक्षेप किया और बीच-बचाव कर माहौल को शांत कराया। सुरक्षाकर्मियों की तत्परता से किसी भी तरह की अप्रिय घटना होने से पहले ही मामला नियंत्रण में आ गया।
आईआईटी बीएचयू परिसर में इन दिनों राष्ट्रीय स्तर का खेल आयोजन स्पर्धा 2025 चल रहा है, जिसमें देशभर के प्रमुख तकनीकी संस्थान जैसे आईआईटी, एनआईटी और अन्य इंजीनियरिंग कॉलेजों के छात्र भाग ले रहे हैं। इस प्रतियोगिता में फुटबॉल, बास्केटबॉल, कबड्डी, टेबल टेनिस सहित कई खेलों के मुकाबले आयोजित किए जा रहे हैं। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड और दिल्ली सहित विभिन्न राज्यों से खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।
घटना के बाद से परिसर की सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। सुरक्षाकर्मियों की अतिरिक्त तैनाती की गई है ताकि किसी भी तरह की पुनरावृत्ति न हो। प्रशासन और खेल समिति के अधिकारी लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं। अधिकारियों ने प्रतिभागियों से शांति और अनुशासन बनाए रखने की अपील की है ताकि प्रतियोगिता का आयोजन बिना किसी बाधा के संपन्न हो सके।