Mon, 24 Nov 2025 15:31:11 - By : Shriti Chatterjee
जौनपुर में रविवार देर शाम एक दर्दनाक दुर्घटना सामने आई जिसमें लगभग 26 वर्ष के एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। यह घटना वाराणसी जफराबाद रेल प्रखंड पर हुई और मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद इसे संभावित दुर्घटना माना है। हालांकि जांच टीम अब भी हर पहलू को ध्यान में रखते हुए परिस्थितियों को समझने की कोशिश कर रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि युवक किस परिस्थिति में रेल ट्रैक पर पहुंचा।
घटना के बाद पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुरुआत में मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी जिससे जांच और कठिन हो गई थी। बाद में स्थानीय लोगों और पुलिस की प्रयास से युवक की शिनाख्त हुई। परिजनों ने बताया कि मृत युवक का नाम सुमित दुबे था और वह जौनपुर जिले के बनपुरवा रेहटी गांव का निवासी था। परिवार के अनुसार सुमित काफी समय से मानसिक रूप से बीमार चल रहा था और घर से अक्सर कम समय के लिए बाहर जाया करता था।
रविवार शाम भी वह घर से यह कहकर निकला था कि थोड़ी देर में वापस आएगा, लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी वह नहीं लौटा। परिवार के लोग चिंतित होकर उसकी तलाश में जुट गए। इसी बीच देर रात जानकारी मिली कि रेल प्रखंड पर एक युवक का शव मिला है। पोस्टमार्टम प्रक्रिया और पहचान की पुष्टि के बाद यह स्पष्ट हुआ कि शव सुमित दुबे का ही था। सुमित अविवाहित था और उसकी अचानक हुई मौत ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है। गांव में भी इस घटना के बाद शोक का माहौल है और लोग परिवार को सहारा देने पहुंचे हैं। पुलिस अब घटना से जुड़े तथ्यों को एकत्र कर रिपोर्ट तैयार कर रही है और मामले में आगे की जांच जारी है।