Mon, 27 Oct 2025 14:30:03 - By : Tanishka upadhyay
कानपुर के ऐतिहासिक ग्रीन पार्क स्टेडियम में रणजी ट्रॉफी का रोमांचक मुकाबला जारी है, जहां उत्तर प्रदेश और ओडिशा की टीमें आमने-सामने हैं। तीसरे दिन का खेल शुरू होने के साथ ही उत्तर प्रदेश की स्थिति मजबूत नजर आ रही है। ओडिशा के 243 रनों के जवाब में उत्तर प्रदेश ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 52 रनों की ठोस बढ़त हासिल कर ली है। कप्तान करन ने बेहतरीन शतक जड़कर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया है, जबकि युवा बल्लेबाज आराध्य यादव भी अपने शतक की ओर बढ़ रहे हैं।
मैच के तीसरे दिन सोमवार को जब खेल शुरू हुआ, तब करन 100 और आराध्य यादव 92 रनों पर नाबाद थे। दोनों बल्लेबाजों ने संयम और जिम्मेदारी के साथ खेलते हुए टीम को बड़े स्कोर की ओर अग्रसर किया। दर्शकों में उत्साह का माहौल देखने को मिला, क्योंकि कप्तान करन का यह शतक टीम के लिए बेहद अहम साबित हुआ।
इससे पहले रविवार को ओडिशा के तेज गेंदबाज संबित ने शानदार गेंदबाजी करते हुए उत्तर प्रदेश की पारी को झटका दिया था। उन्होंने शुरुआती दो विकेट तेजी से हासिल किए, जिससे टीम थोड़ी दबाव में आ गई थी। उत्तर प्रदेश का पहला विकेट 45 रन के योग पर तब गिरा जब सलामी बल्लेबाज अभिषेक गोस्वामी 24 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए। इसके तुरंत बाद उप कप्तान और विकेटकीपर आर्यन जुयाल बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। दोनों बार गेंदबाज संबित की धारदार गेंदबाजी देखने को मिली, जिसने ओडिशा को शुरुआती सफलता दिलाई।
हालांकि इसके बाद कप्तान करन और आराध्य यादव ने पारी को संभालते हुए शानदार साझेदारी की। दोनों बल्लेबाजों ने धैर्यपूर्वक खेलते हुए ओडिशा के गेंदबाजों को थका दिया। ग्रीन पार्क की पिच तीसरे दिन बल्लेबाजी के अनुकूल होती जा रही है, जिसका पूरा फायदा उत्तर प्रदेश के बल्लेबाज उठा रहे हैं।
उत्तर प्रदेश की बढ़त के साथ मैच अब रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। टीम मैनेजमेंट का मानना है कि अगर यह साझेदारी और आगे बढ़ती है, तो ओडिशा पर दबाव बढ़ना तय है। दर्शक भी स्थानीय टीम के प्रदर्शन से काफी खुश हैं और स्टेडियम में हर चौके-छक्के पर तालियों की गूंज सुनाई दे रही है।
अब सभी की निगाहें इस पर टिकी हैं कि कप्तान करन और आराध्य यादव की जोड़ी उत्तर प्रदेश को कितनी बड़ी बढ़त तक पहुंचा पाती है। ओडिशा की टीम के लिए यह जरूरी है कि वह जल्द विकेट झटककर मैच में वापसी करे, वरना उत्तर प्रदेश इस मुकाबले में पूरी तरह हावी हो सकता है।