वाराणसी: कपसेठी में बिना पंजीकरण के संचालित फर्जी अस्पताल मीडिया की खबर के बाद बंद

वाराणसी के कपसेठी में बिना पंजीकरण चल रहा फर्जी अस्पताल स्थानीय मीडिया में खबर आने के बाद बंद कर दिया गया।

Tue, 11 Nov 2025 13:03:55 - By : Shriti Chatterjee

वाराणसी के कपसेठी थाना क्षेत्र में बिना पंजीकरण के संचालित एक फर्जी अस्पताल का खुलासा होने के बाद उसे बंद कर दिया गया है। स्थानीय मीडिया में इसकी खबर सामने आने के बाद अस्पताल संचालक ने तुरंत बोर्ड हटा दिया और परिसर को बंद कर दिया। यह अस्पताल कपसेठी वाया कछवा रोड पर थाना कपसेठी से लगभग 300 मीटर की दूरी पर चल रहा था। प्रशासन की नाक के नीचे संचालित हो रहा यह अस्पताल लंबे समय से संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त बताया जा रहा है।

अस्पताल के संचालन का तरीका और उसकी स्थिति दोनों ही शुरुआत से ही सवालों के घेरे में थे। भवन को बाहर से प्लास्टिक शीट और कपड़ों से ढका गया था ताकि अंदर की गतिविधियां स्पष्ट रूप से दिखाई न दें। स्थानीय लोगों ने कई बार संदेह जताया कि यहां बिना अनुमति के इलाज और दवाइयों का वितरण किया जा रहा है। हालांकि आधिकारिक तौर पर यह पंजीकृत स्वास्थ्य केंद्र नहीं था।

जब स्थानीय मीडिया में अस्पताल की अवैध गतिविधियों की खबर प्रकाशित हुई तो संचालक में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में उसने अस्पताल का बोर्ड हटाकर दरवाजे बंद कर दिए। फिलहाल अस्पताल के भीतर क्या-क्या उपकरण और दवाएं मौजूद थीं, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल सकी है। सूत्रों के अनुसार, कुछ दिनों से वहां मरीजों की आवाजाही भी हो रही थी और इलाज के नाम पर मोटी रकम वसूली जा रही थी।

स्थानीय लोगों ने मांग की है कि स्वास्थ्य विभाग और पुलिस इस मामले की गंभीर जांच करें ताकि यह स्पष्ट हो सके कि अस्पताल किसके संरक्षण में चल रहा था और अब तक इस पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई। वहीं प्रशासन ने कहा है कि प्राथमिक जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

अयोध्या-वाराणसी हाई स्पीड कॉरिडोर की डीपीआर प्रक्रिया शुरू, यात्रा होगी तेज और धार्मिक पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा

उन्नाव दुष्कर्म: सीबीआई ने कुलदीप सेंगर की सजा निलंबन को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी

नए साल पर काशी विश्वनाथ में आस्था का सैलाब, दो लाख से अधिक भक्तों ने किए दर्शन

मेरठ: फेसबुक दोस्ती से कोर्ट मैरिज, ससुराल ने ठुकराया, मामला पुलिस पहुंचा

अयोध्या: श्रीरामलला के दर्शन के लिए नववर्ष पर भारी भीड़