Sat, 27 Dec 2025 12:40:58 - By : Aakash Tiwari (Mridul)
माघ मेला क्षेत्र में कार्य रुकने को लेकर तीर्थपुरोहितों का आक्रोश उस समय सामने आया जब बड़ी संख्या में लोग देर रात प्रयागराज मेला प्राधिकरण कार्यालय पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। भूमि वितरण और उसके बाद चल रहे निर्माण कार्य में बाधा आने से पहले से नाराज तीर्थपुरोहितों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इसी दौरान एक तीर्थपुरोहित के बेटे ने अपने ऊपर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई। वहां मौजूद लोगों और पुलिस ने तुरंत उसे पकड़ लिया और किसी तरह बड़ी घटना होने से रोक लिया। इस घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई और पुलिस तथा पीएसी के जवानों को मौके पर तैनात किया गया।
बताया गया कि माघ मेला क्षेत्र में तीन जनवरी से कल्पवास की शुरुआत होनी है और इससे पहले भूमि आवंटन में हुई देरी को लेकर तीर्थपुरोहितों में असंतोष बना हुआ था। भूमि मिलने के बाद टेंट शौचालय और बिजली जैसी व्यवस्थाओं का काम तेजी से चल रहा है। सेक्टर छह की उत्तरी पटरी में राई पंडा को आवंटित भूमि पर कार्य कराया जा रहा था जिसे शुक्रवार शाम को अमीन द्वारा रुकवा दिया गया। इसी बात को लेकर विवाद बढ़ा और तीर्थपुरोहितों ने इसे प्रशासन की मनमानी बताया। देर रात तक मेला कार्यालय के बाहर लोग एकत्र रहे और नाराजगी जताते रहे।
स्थिति बिगड़ती देख उप मेलाधिकारी विवेक शुक्ल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और तीर्थपुरोहितों से बातचीत की। प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया कि किसी की जमीन नहीं काटी जाएगी और न ही कार्य रोका जाएगा। इस आश्वासन के बाद धीरे धीरे माहौल शांत हुआ। प्रयागवाल सभा के अध्यक्ष प्रदीप पांडे ने कहा कि अमीन की गलत बयानबाजी के कारण विवाद बढ़ा था लेकिन प्रशासन के स्पष्ट रुख के बाद तीर्थपुरोहित संतुष्ट हो गए हैं। कल्पवास शुरू होने से पहले इस तरह की घटना ने प्रशासन और श्रद्धालुओं दोनों को सतर्क कर दिया है और अब मेला क्षेत्र में सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी करने पर जोर दिया जा रहा है।